Punjab Politics: CM भगवंत मान के 3 और मंत्रियों के बदले जा सकते हैं विभाग! इस आधार पर किया जाएगा बदलाव
पांच मंत्रियों के विभागों में बदलाव के बाद एक बार फिर तीन मंत्रियों के विभागों में बदलाव की तैयारी की जा रही है. वही एक साल के दौरान किए गए कार्यों की समीक्षा को लेकर अगले हफ्ते एक बैठक बुलाई है.
Punjab News: पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार को एक साल पूरा हो गया है. मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने जहां पंजाब सरकार के एक साल पूरा होने पर उपलब्धियों को गिनवाया और दावा किया कि उनकी पार्टी ने चुनावों के समय किए गए अधिकतर वादों को पूरा कर लिया है. वहीं अब पंजाब सरकार फिर एक बड़े फेरबदल की तैयारी कर रही है. सूत्रों की मानें तो 5 मंत्रियों के विभाग बदलने के बाद अब राज्य सरकार तीन और मंत्रियों के विभागों को बदलने की तैयारी कर रही है.
मंत्रियों के कार्यों की होगी समीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आम आदमी पार्टी के एक बड़े नेता का दावा है कि एक साल में किए गए काम की समीक्षा की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि उस मंत्री के द्वारा करवाए गए काम से जनता को फायदा मिला या नहीं. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि चुनावी घोषणापत्र के अनुसार जो पार्टी ने वादे किए थे संबंधित मंत्री द्वारा उसे पूरा किया गया या नहीं, और अगर पूरा किया गया है तो उस योजना का लाभ कितने जिलों को मिल रहा है. इसके अलावा यह भी देखा जाएगा कि उस मंत्रियों का विभाग के अफसरों से कैसा तालमेल है, लोगों के प्रति उसका कैसा व्यवहार है, कही मंत्री बनने के बाद उसका व्यवहार उग्र तो नहीं हो गया है. इन्हीं सब तथ्यों को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों के विभागों में बदलाव किया जाएगा.
इन विभागों पर रह सकता है फोकस
पब्लिक डिलिंग वाले विभागों पर ज्यादा फोकस दिया जाएगा. जिसमें, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पब्लिक हेल्थ, माईनिंग लोक संपर्क विभागों के लिए मंत्रियों के फैसले रिव्यू किए जाएंगे. साथ ही देखा जाएगा कि विभाग से संबंधित लोगों के काम पूरे किए जा रहे है या नहीं. बताया जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने वाले काम के आंकलन के लिए अगले हफ्ते बैठक भी बुलाई गई है.
यह भी पढ़ें: Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, विधानसभा में आज भी हो सकता है हंगामा!