Haryana News: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने बीजेपी के हरियाणा प्रभारी बिप्लब देव के बयान पर पलटवार किया है. साथ ही चौटाला ने जींद जिले की उचाना कलां सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम चौटाला ने बिप्लब देव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता. आपको बता दें कि बिप्लब देव ने उचाना से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया था. वहीं इस समय दुष्यंत चौटाला उचाना से विधायक और प्रदेश के डिप्टी सीएम है.
गठबंधन को लेकर खड़ा हुआ सवाल
हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लब देव के बयान के बाद अब सवाल खड़े हो रहे है कि 2024 का विधानसभा चुनाव बीजेपी- जेजेपी के साथ मिलकर लड़ेंगी या नहीं. एक तरफ दुष्यंत चौटाला कहते है कि वो बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ने वाले है, दूसरी तरफ बिप्लब देव के बयान से कुछ और स्पष्ट हो रहा है. आपको बता दें कि प्रेमलता पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की धर्मपत्नी है. बीरेंद्र सिंह और दुष्यंत चौटाला के परिवार के बीच पहले से ही बयानबाजी चल रही है.
जेजेपी पर साधा गया था निशाना
आपका बता दें कि इससे पहले भी बीते रविवार को बीजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में बिना नाम लिए जेजेपी पर जमकर निशाना साधा गया था. बीजेपी सांसद बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह ने कहा था कि आज हमारी राजनीतिक जमीन में कोई घुस रहा है एक छोटा सा राजनीतिक दल जिसकी कुछ सीटें ही आई थी वो मौज ले रहा है, उन्होंने कहा था कि सरकार हमारी, राज हमारा, लेकिन उस राज को भोग कोई और रहा है. इसलिए स्पष्ट फैसला लेने के लिए कहा गया था कि भविष्य में जो चुनौतियां आएगी उसका किस प्रकार से मुकाबला करना है उसपर रणनीति बनाई जा सके.