Dushyant Chautala On Global City: हरियाणा (Haryana) के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शुक्रवार को कहा कि दुबई (Dubai) की तर्ज पर गुरुग्राम (Gurugram) में ग्लोबल सिटी विकसित होगी. यह हर तरह से शानदार होगी और वैश्विक मंच पर राज्य के विकास का नया अध्याय लिखेगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ग्लोबल सिटी का लेआउट लोगों को यह महसूस कराएगा कि वह दुबई या सिंगापुर (Singapore) जैसे अंतरराष्ट्रीय शहर में आ गए हैं. दुबई की तर्ज पर यहां कई आइकॉनिक इमारतें भी बनाई जाएंगी.


ग्लोबल सिटी को लेकर चौटाला ने की अधिकारियों संग बैठक


उपमुख्यमंत्री ने ग्लोबल सिटी के निर्माण को लेकर चंडीगढ़ में अधिकारियों के साथ एक बैठक की. बैठक में अपर मुख्य सचिव उद्योग एवं वाणिज्य आनंद मोहन शरण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्लोबल सिटी में एक उत्कृष्ट विश्वविद्यालय भी बनाया जाए. वहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के छात्र आएंगे.


'निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर कोई कोताही न बरती जाए'


उपमुख्यमंत्री ने सिटी के लिए तैयार नक्शे की समीक्षा करते हुए वहां बनने वाले आवासीय, संस्थागत और व्यावसायिक क्षेत्रों जैसे विभिन्न पहलुओं पर सुझाव भी दिए. उन्होंने इसके निर्माण में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर समझौता नहीं किया जाना चाहिए.


पटौदी रोड पर 1000 एकड़ में बनाई जाएगी ग्लोबल सिटी


गुरुग्राम के पटौदी रोड पर द्वारका एक्सप्रेसवे के पास करीब 1000 एकड़ में ग्लोबल सिटी बनाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिजली, टेलीफोन और पानी के पाइप की अंडरग्राउंड वायरिंग के लिए यूटिलिटी टनल बनाई जाएगी. सभी तार टनल से होकर गुजरेंगे और किसी तरह की दिक्कत होने पर उसे ठीक किया जा सकेगा. अलग से सिर्फ सीवर लाइन बिछाई जाएगी.


ये भी पढ़ें- Delhi: दिल्ली के बदरपुर इलाके में 12 साल के स्कूली छात्र की हत्या, नाले में इस हालत में मिला शव