Haryana News: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. प्रदेश बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बीच चल रही बयानबाजी अब और तेज हो गई है. डिप्टी सीएम चौटाला के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रभारी ने कहा कि जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. इसके बदले में उनके कई विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है. बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने कहा कि जेजेपी से आगे गठबंधन जारी रहेगा या नहीं इसपर फैसला केंद्रीय नेतृत्व लेगा.
उचाना से ही चुनाव लड़ेंगे दुष्यंत चौटाला
जेजेपी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह ने कहा कि गठबंधन रहे या ना रहे, लेकिन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उचाना से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब के बयान को लेकर जेजेपी नेताओं का कहना है कि बीजेपी के साथ उनका गठबंधन कोई अहसान या फ्री में नहीं हुआ. बल्कि हरियाणा में स्थाई सरकार और तेजी से विकास के लिए दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया है.
जेजेपी नेता ने बीजेपी को गिनवाए अहसान
जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ ने कहा कि जेजेपी ने साढ़े तीन साल से बीजेपी का बखूबी साथ निभाया है. 3 विधानसभा उपचुनावों के अलावा, राज्यसभा चुनाव, राष्ट्रपति चुनाव, निकाय चुनाव में जेजेपी ने गठबंधन में अपनी निस्वार्थ आहुति दी है.
दुष्यंत ने भी बिप्लब देव के बयान पर किया था पलटवार
आपको बता दें कि बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब ने उचाना से बीजेपी की प्रेमलता को अगला विधायक बताया था. जिसके बाद बिप्लब देव के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा था कि किसी के पेट में दर्द है, दर्द की दवाई तो मैं नहीं दे सकता. जिसको लेकर अब बार फिर फरीदाबाद में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रभारी बिप्लब देब का बयान सामने आया उन्होंने कहा जेजेपी ने बीजेपी को समर्थन देकर कोई अहसान नहीं किया है. बीजेपी सरकार के संपर्क में कई निर्दलीय विधायक है.