Punjab News: मोहाली के डेरा बस्सी में BJP और कांग्रेस को झटका, AAP में शामिल हुए आठ पार्षद
डेरा बस्सी में कांग्रेस के सात पार्षदों के साथ एक बीजेपी और एक निर्दलीय पार्षद ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है.
Punjab Politics News: मोहाली (Mohali) के डेरा बस्सी (Dera Bassi) में कांग्रेस (Congress) को बड़ा झटका लगा है. दरअसल मंगलवार को कांग्रेस के सात पार्षद और एक बीजेपी (BJP) पार्षद ने आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिया है. पार्षदों के शामिल होने से आम के लिए नगर परिषद (municipal council) में सरकार बनाने का रास्ता खुलता नजर आ रहा है.
आप के पास 12 पार्षद होने का दावा
वहीं कुल 19 पार्षदों में से आप के पास अब कम से कम 12 पार्षदों का समर्थन होने का दावा है. इसमें तीन शिअद पार्षदों का समर्थन भी शामिल है, जिन्होंने शहर में विकास के लिए डेरा बस्सी विधायक कुलजीत सिंह रंधावा को अपना समर्थन देने का वादा किया है. ऐसे में आप को नगर परिषद (municipal council) अध्यक्ष पद के लिए दावा पेश करने के लिए सिर्फ 11 पार्षदों के समर्थन की जरूरत है. वहीं आप में शामिल होने पर कुलजीत सिंह रंधावा ने सिरोपे डालकर पार्षदों का स्वागत किया.
ये भी पढ़ें- Punjab News: कुमार विश्वास और तजिंदर बग्गा को हाईकोर्ट से बड़ी राहत, अदालत ने रद्द की एफआईआर
कांग्रेस के पास थे 14 पार्षद
पार्षदों का दलबदल कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं आप में आने से पहले कांग्रेस के पास 14 पार्षद थे. वहीं डेरा बस्सी नगर परिषद के अध्यक्ष रंजीत सिंह रेड्डी ने पिछले महीने इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि पार्षद आप में शामिल हो जाएंगे. खरड़ के बाद डेरा बस्सी मोहाली जिले का दूसरा नगर निकाय है जहां पार्षदों ने सत्तारूढ़ दल में शामिल होने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें-