Punjab में 88 साल के बुजुर्ग महंत ने जीती 5 करोड़ रुपये की लॉटरी, अब करने जा रहे ये काम
Punjab News: लॉटरी विजेता महंत द्वारका दास ने बताया, "मैं बहुत खुश हूं, मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं, जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने 'डेरा' में बांट दूंगा."
![Punjab में 88 साल के बुजुर्ग महंत ने जीती 5 करोड़ रुपये की लॉटरी, अब करने जा रहे ये काम Dera Bassi Mohali Punjab 88 year old man won lottery worth Rs 5 crore happy atmosphere at home Punjab में 88 साल के बुजुर्ग महंत ने जीती 5 करोड़ रुपये की लॉटरी, अब करने जा रहे ये काम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/20/3158788f95bb61b8f775083f1ffc6bbc1674182136302486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के डेरा बस्सी (Dera Bassi) के नजदीक गांव त्रिवेदी कैंप के रहने वाले 88 वर्षीय महंत द्वारका दास ने पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है. बुजुर्ग द्वारका दास गांव के एक मंदिर में महंत हैं और उन्होंने कुछ दिन पहले जीरकपुर से यह लोहड़ी बम्पर टिकट खरीदा था. गरीब महंत की लॉटरी निकलने से उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. उनके दोनों बेटे मुकेश और नरिंदर ने बताया कि हमारे पिताजी जो फैसला करेंगे वह हमें मंजूर है, हमारे घर में बहुत खुशी है.
द्वारका दास ने क्या बताया
द्वारका दास ने बताया कि मैं इस पैसों के 3 हिस्से करूंगा. इसमें 2 अपने बेटों के लिए और एक यहां पर जो डेरा मंदिर है उसके लिए पैसे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं अभी हॉस्पिटल से आया हूं. पैसे आने जा जाने का मुझे कोई बहुत ज्यादा खुशी या गम नहीं होता है क्योंकि मैंने सारी जिंदगी मेहनत करके ही अपने परिवार का पालन पोषण किया है.
पंजाब के डेराबस्सी में एक 88 वर्षीय व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2023
लॉटरी विजेता महंत द्वारका दास ने बताया, "मैं बहुत खुश हूँ। मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं। जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने 'डेरा' में बांट दूंगा।" (19.01) pic.twitter.com/fmfbAu7GiW
लॉटरी विक्रेता ने क्या बताया
इस बारे में जानकारी देते हुए लॉटरी विक्रेता लोकेश कुमार ने बताया कि, वह पंचकूला रोड पर लक्की लॉटरी के नाम से स्टॉल लगाते हैं. स्वर्गीय महंत के पोते निखिल शर्मा आठ दिन पहले उनसे लोहड़ी व मकर संक्रांति बम्पर टिकट खरीदने आए थे और पांच करोड़ का पहला इनाम लगा है.
सहायक डायरेक्टर ने क्या बताया
पंजाब स्टेट लॉटरी के सहायक डायरेक्टर करम सिंह ने बताया कि, इस लॉटरी नंबर पर जो बड़ा इनाम निकला है वे डेराबस्सी के रहने वाले हैं. उनको यह 5 करोड की बंपर लॉटरी लगी है. लोहड़ी और मकर सक्रांति पर बंपर लॉटरी का इनाम निकला है. जब वे हमारे पास आएंगे तो उनको वेरीफाई करने के बाद पैसे दे दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि इसमें कुछ टैक्स सरकार को देना पड़ता है, बाकी सारे पैसे जिसने लॉटरी खरीदी है उसको सरकार की तरफ से जल्दी से जल्दी दे दिए जाते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)