Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में जीत के बाद से ही आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) का दायरा बढ़ता जा रहा है. डेरा बस्सी नगर परिषद के पांच कांग्रेस पार्षदों ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. डेरा बस्सी (Dera Bassi) से आम आदमी पार्टी के विधायक कुलजीत रंधावा ने यह दावा किया है.
कुलजीत रंधावा के साथ कांग्रेस के पांच पार्षदों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने इस दावे को नकारा है. कांग्रेस का कहना है कि ये पार्षद एक सोशल इवेंट के लिए विधायक के साथ नज़र आए.
लेकिन सामने आई तस्वीर में कांग्रेस के पार्षद हरजीत सिंह, नेहा शर्मा, रेणु नेहरू और अजीत पाल के गले में आम आदमी पार्टी के सिंबल वाला मफलर देखा जा रहा है. डेरा बस्सी से विधायक ने कहा, ''सभी पांच पार्षदों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली है. हम सब मिलकर विधानसभा क्षेत्र का विकास करेंगे.''
अमृतसर में भी हो चुका है ऐसा
पंजाब विधानसभा चुनाव में हार के बाद से कई कांग्रेसी नेता अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. इससे पहले अमृतसर में भी कांग्रेस पार्टी के कई पार्षदों ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. कुछ और जगहों पर भी ऐसा ही देखने को मिला है.
बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस 117 में से महज 18 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान की अगुवाई में 92 सीटें हासिल कर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
Bhagwant Mann दिल्ली के साथ नॉलेज शेयरिंग एग्रीमेंट पर घिरे, कांग्रेस ने लगाया यह आरोप