(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dera Premi Murder Case: गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी! इन लोगों को दी चेतावनी
Dera Premi Pradeep Singh Murder Case: फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है.
Dera Premi Pradeep Singh Murder Case: पंजाब (Punjab) के फरीदकोट (Faridkot) में गुरुवार की सुबह हुई डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या की कथित जिम्मेदारी विदेश में बैठे गैंगस्टर गोल्डी बराड़ (Goldy Brar) ने ली है. गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने फेसबुक पर पोस्ट डाल कर प्रदीप सिंह की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि सरकार पिछले 7 साल से बेअदबी के मामले में दोषियों को लेकर इंसाफ नहीं कर पाई, इसलिए हमने खुद इंसाफ कर दिया.
यही नहीं गोल्डी बराड़ ने अपने फेसबुक पोस्ट में सरकार और राज्य की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं. गोल्डी बराड़ ने इस हत्या को सीधे बेअदबी से जोड़ दिया है. वहीं पोस्ट में गोल्डी बराड़ ने यह भी लिखा गया है कि उसे पुलिसकर्मियों के जख्मी होने का दुख है. गोल्डी बराड़ की पोस्ट पर लिखा है कि कोई भी धर्म से खिलवाड़ करेगा, उसका ऐसा ही हश्र होगा. साथ ही धार्मिक भाईचारे को कायम रखने की बात भी कही गई है.
फेसबुक पोस्ट गोल्डी बराड़ की है या नहीं, पुलिस कर रही वेरीफाई
फिलहाल इस फेसबुक पोस्ट को अभी पुलिस वेरीफाई नहीं कर पाई है कि यह पोस्ट गोल्डी बराड़ की है या नहीं. पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि इस पोस्ट को पुलिस का साइबर सेल वेरीफाई करने की कोशिश कर रहा है. जल्द ही पता लगा लिया जाएगा कि पोस्ट किसने की है. गोल्डी बराड़ की इस कथित पोस्ट की पुष्टि ABP News भी नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- Punjab: बेल्जियम की युवती ने की पंजाबी लड़के से शादी, सिख धर्म अपनाया, फेसबुक पर परवना चढ़ा इश्क
सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी आ चुका है गोल्डी बराड़ का नाम
दूसरी तरफ फरीदकोट में डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या के बाद पंजाब के सीएम भगवंत मान ने राज्य के लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की है. सीएम मान ने ट्वीट कर कहा, "पंजाब एक शांति प्रिय राज्य है, जहां लोगों के बीच आपसी भाईचारा बहुत मजबूत है. किसी को भी पंजाब की शांति भंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. राज्य में शांति बनाए रखने के लिए नागरिक और पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं. वहीं पुलिस ने दावा किया है कि मामले में उसे अहम सुराग मिले हैं और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी गोल्डी बराड़ का नाम आ चुका है.