Punjab: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की बढ़ीं मुश्किलें, जालंधर में दर्ज हुई FIR, जानें- क्या है आरोप?
FIR On Gurmeet Ram Rahim: पंजाब के जालंधर में डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्हण की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है.
Gurmeet Ram Rahim FIR News: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) के प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं. पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में गुरमीत राम रहीम पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. राम रहीम के खिलाफ जालंधर के थाना पतारा (Patara) में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 295ए के तहत रविदास टाइगर फोर्स (Ravidas Tiger Force) पंजाब के प्रधान जस्सी तल्हण (Jassi Talhan) की शिकायत पर केस दर्ज हुआ है. राम रहीम पर गुरु रविदास और कबीर दास महाराज पर अपमानजनक टिप्पणी करने पर आरोप है.
जालंधर देहात पुलिस के एसपीडी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि गुरमीत राम रहीम ने अपने यूट्यूब चैनल पर रविदास और कबीर महाराज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. उसी के खिलाफ रविदास टाइगर फोर्स के प्रधान जस्सी तल्हण की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच-पड़ताल करने के बाद 295ए के तहत राम रहीम पर मामला दर्ज हुआ है.
पैरोल पर जेल से बाहर है गुरमीत राम रहीम
बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 21 जनवरी को हरियाणा के रोहतक जिले की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. भारी सुरक्षा के बीच उन्हें उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बनवारा आश्रम ले जाया गया था. राम रहीम ने पूर्व डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह की जयंती, जो 25 जनवरी को पड़ती है, में शामिल होने के लिए 40 दिन की पैरोल देने के लिए आवेदन किया था. पिछले साल भी राम रहीम को 40 दिन की पैरोल, 21 दिन की फर्लो और एक महीने की नियमित पैरोल दी गई थी. इसके लेकर काफी विवाद भी हुआ था. गुरमीत राम रहीम हरियाणा के रोहतक की सुनारिया जेल में रेप और हत्या के मामले में 20 साल की सजा काट रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Punjab: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका, एसजीपीसी ने मेमोरेंडम देकर रखी ये मांग