Dera Sacha Sauda: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Gurmeet Ram Rahim) को मंगलवार को 21 दिनों की फर्लो मिल गई जिसके बाद उसने बागपत स्थित बरनावा डेरा के आश्रम से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने सत्संगियों से अपील की है कि वे उससे मिलने वहां ना आएं औऱ अपने-अपने घरों में ही रहें. 


गुरमीत राम रहीम को फर्लो पर सुनारिया जेल से बाहर आया है. उसने अपने अनुयायियों को संबोधित किया, ''सबको बहुत बहुत आशीर्वाद. आपके दर्शन के लिए फिर से हाजिर हुए हैं. मालिक आप सबको बहुत-बहुत खुशियां दे. आप अपने-अपने घरों में रहना है. किसी को यहां नहीं आना है. जैसे सेवादार भाई आपको बताएंगे. वैसी ही आपको सेवा करनी है.'' राम रहीम 21 दिनों तक इसी आश्रम में रहेगा. 






जनवरी में मिली थी 50 दिन की पैरोल
रेप के दोषी राम रहीम ने इस साल जून में 21 दिन की ‘फर्लो’ पर रिहाई के अनुरोध को लेकर हाई कोर्ट का रुख किया था. हाई कोर्ट ने 29 फरवरी को हरियाणा सरकार को निर्देश दिया था कि वह उसकी अनुमति के बगैर डेरा प्रमुख को और पैरोल न दे.  राम रहीम को 19 जनवरी को 50 दिन की पैरोल पर रिहा किया गया था. वह अपनी दो महिला अनुयायियों के साथ दुष्कर्म के मामले में हरियाणा के रोहतक जिले की सुनरिया जेल में 20 साल की सजा काट रहा है.


रेप के अलावा हत्या के मामले में दोषी
राम रहीम  और तीन अन्य को 2016 में एक पत्रकार की हत्या के 16 साल से अधिक पुराने मामले में भी दोषी पाया गया था. मई में हाई कोर्ट ने 2002 में डेरा सच्चा सौदा के पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह की हत्या के मामले राम रहीम और चार अन्य आरोपियों को बरी कर दिया था  हत्या के करीब 20 साल पुराने इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई थी. राम रहीम और अन्य को आपराधिक साजिश रचने का दोषी ठहराया गया था. 


ये भी पढ़ें- Punjab NEET UG Counselling: पंजाब नीट यूजी काउंसलिंग का रजिस्ट्रेश शुरू, जानें- कब है लास्ट डेट?