Haryana News: डेरा सच्चा सौदा (Dera Sacha Sauda) प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) को मंगलवार को फिर एक फरलो मिली है. इस बार राम रहीम को 21 दिन की फरलो दी गई है. मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे कड़ी सुरक्षा के बीच राम रहीम हरियाणा के रोहतक (Rohtak) की सुनारिया जेल से उत्तर प्रदेश (UP) के बरनावा आश्रम के लिए रवाना हुआ. इसके बाद यूपी के बरनावा आश्रम में राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत भी पहुंची. 21 दिन के फरलो पर आने के बाद राम रहीम का पहला वीडियो सामने आया है. इसमें वो अपने समर्थकों से यूपी के बरनावा आश्रम न आने की अपील कर रहा है.


राम रहीम ने अपने वीडियो में एमएसजी भंडारे की संगतों की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही राम रहीम ने अपने डेरा समर्थकों से उत्तर प्रदेश नहीं आने की अपील की. राम रहीम ने कहा कि जहां भी आपको जिम्मेदार सज्जन कहें, उसी के अनुसार आपको रहना है. उसी के अनुसार ही आपको चलना है. उसने कहा कि इससे पहले भी आपने सभी बातों पर अमल किया है. इस बार भी पूरा यकीन है कि उनकी बातों पर अमल करेंगे.


राम रहीम को यूपी में रहने की मिली है अनुमति


डेरा प्रमुख राम रहीम को 21 दिन के फरलो के दौरान यूपी के बरनावा गांव स्थित डेरा सच्चा सौदा आश्रम में ही रहना होगा. वहीं मंगलवार को यूपी और हरियाणा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच 5-6 गाड़ियों के काफिले के साथ राम रहीम को बरनावा लाया गया था. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. राम रहीम इससे पहले 7 बार जेल से बाहर आ चुका है. वहीं राम रहीम की फरलो की सूचना पर बरनावा में उसके अनुयायियों का भी पहुंचना शुरू हो गया है. इसको लेकर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के खास इतजाम किए गए हैं. 


यह भी पढ़ें: Stubble Burning: पराली जलाने को लेकर SC की टिप्पणी का हरियाणा BJP अध्यक्ष की प्रतिक्रिया, बोले- 'CM खुद भी किसानों...'