Gurmeet Ram Rahim Parole News: जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख बलात्कारी गुरमीत राम रहीम ने एक बार फिर से पैरोल की अर्जी दाखिल की है. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु शाह सतनाम (Shah Satnam) की 25 जनवरी को जयंती है. इस दिन डेरा की ओर से एक बड़ी धार्मिक सभा का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान हजारों भक्तों के लिए मुफ्त भोजन परोसी जाएंगी. लिहाजा, इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुरमीत ने एक बार फिर अपनी पैरोल की अर्जी हरियाणा सरकार के पास भेजी है. इसमें उसने 25 जनवरी से पैरोल पर रिहा करने की सरकार से मांग की है.
20 वर्ष जेल की सजा काट रहा है गुरमीत
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह इन दिनों रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है. दरअसल, पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने उसे अगस्त 2017 में अपने डेरा मुख्यालय में अपने दो भक्तों के साथ बलात्कार का दोषी पाए जाने के बाद 20 वर्ष की जेल की सजा सुनाई गई थी. इसी के तहत वो इस वक्त रोहतक के सुनारिया जेल में बंद है. गुरमीत को अपने मैनेजर की हत्या का भी दोषी पाया गया था.
एक दो दिन में आ सकता है कोई फैसला
प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि जेल प्रशासन, सिरसा जिला प्रशासन और राज्य सरकार उनकी जेल से रिहाई के बाद उसके सिरसा में डेरा मुख्यालय जाने से कानून व्यवस्था को उत्पन्न होने वाले खतरों का आकलन करने के बाद कोई अंतिम फैसला एक दो दिनों में लिए जाने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ेंः Haryana Weather News: हरियाणा के इस शहर में शिमला से भी ज्यादा ठंड, तापमान में गिरावट की वजह आई सामने
पहले भी पैरोल पर आ चुके हैं बाहर
डेरा प्रमुख इससे पहले भी पैरोल पर बाहर आ चुके हैं. हरियाणा की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को इससे पहले 3 नवंबर को होने वाले आदमपुर उपचुनाव से ठीक पहले आया है. तब उसे 40 दिन की पैरोल दी गई थी.इससे पहले जून 2022 में हरियाणा सरकार ने एक महीने लंबे पैरोल पर उसे छोड़ा था. इससे पहले फरवरी 2022 में गुरमीत को तीन हफ्ते के पैरोल पर छोड़ा गया था.