Haryana News: सिरसा, फतेहाबाद,मूनक,खनौरी समेत कई इलाकों में आई बाढ़ से लोगों में दहशत का माहौल है. हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है, लोगों को भोजन और अन्य संसाधनों की बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच डेरा सच्चा सौदा ने बड़ा फैसला लेते हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए चौबीसों घंटे लंगर की सुविधा देने का ऐलान किया है. नामचर्चा घर के पास सड़क पर टेंट लगाकर बाढ़ पीड़ितों के लिए मुफ्त खाना देने के लिए सभी जगह यह ‘मुफ़्त सर्विस केंद्र’ खोला गया है.


24 घंटे बाढ़ पीड़ितों के लिए चलेगा लंगर
इस संबंध में जानकारी देते हुए डेरा सच्चा सौदा के प्रवक्ता जितेंद्र खुराना ने बताया कि बाढ़ के पानी के कारण लोगों को बड़े पैमाने पर सुविधाओं की कमी हो रही है. इसी के चलते डेरा सच्चा सौदा ने यह नि:शुल्क ‘खाद्य सेवा केंद्र’ खोले है, जहां 24 घंटे बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए डेरा सच्चा सौदा की टीमें पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं, बाढ़ग्रस्त इलाको से पानी निकालने का काम भी सेवादारो द्वारा किया जा रहा है, काफी जगहों पर लंगर आदि बनाया जा रहा हैं. हम बाढ़ पीड़ितो तक खाना पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे क्योंकि बड़ी संख्या में लोगों को खाने के लिए कुछ नहीं मिल रहा है. इसलिए सभी को मिलकर इस समस्या से निपटना होगा। इस राहत कार्य में साध संगत समेत सभी 85 मेम्बरों की टीम भी लगी हुई है.


हर बाढ़ पीड़ित तक खाना पहुंचाने की पूरी कोशिश
डेरा सच्चा सौदा समर्थकों का कहना है कि किसी को भी रोटी और पानी के बिना नहीं जाने दिया जाएगा, हम हर बाढ़ पीड़ित तक खाना पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोगों को खाने के लिए कुछ मिल नहीं रहा है. ऐसे में सबकों मिलकर काम करना होगा. मानव कल्याण के इस कार्य में डेरा सच्चा सौदा कभी पीछे नहीं हटेगा.


यह भी पढ़ें: Gurbani Telecast Issue: गुरबाणी प्रसारण को लेकर SGPC के अध्यक्ष धामी का बड़ा बयान, जुलाई से शुरू करेंगे अपना यूट्यूब चैनल