Punjab Election Result 2022: तलवंडी साबो से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी की जमानत हुई जब्त
Punjab Election Result 2022: पंजाब तलवंडी साबो विधानसभा सीट से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी की जमानत ही जब्त हो गई है. वो यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.
![Punjab Election Result 2022: तलवंडी साबो से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी की जमानत हुई जब्त Dera Sacha Sauda Ram Rahim's relative Harminder Jassi's bail seized from Talwandi Sabo Punjab Election Result 2022: तलवंडी साबो से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी की जमानत हुई जब्त](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/10/1e701f9812ae88c51ce0f7c1e86272a8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab Election Result 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव की सभी 117 सीटों पर रुझान सामने आ गए हैं. रुझानों के हिसाब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सूनामी आ रही है जिसके आगे कांग्रेस, अकाली समेत तमाम पार्टियों की हालत एकदम खस्ता है. पंजाब की राजनीति के बड़े-बड़े चेहरे इस सूनामी में बह गए हैं. वहीं तलवंडी साबो विधानसभा सीट से डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के समधी हरमिंदर जस्सी की जमानत ही जब्त हो गई है. इस सीट पर आप की बलजिंदर कौर आगे चल रही हैं.
डेरा प्रमुख के समधी की जमानत जब्त
हरमिंदर जस्सी को चुनाव से पहले कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था, जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय ही तलवंडी साबो सीट से मैदान में उतरने का फैसला लिया था. डेरा प्रमुख के समधी और डेरा प्रेमी होने की वजह से उन्हें डेरा का पूरा समर्थन हासिल था. डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग चुनाव में उनके साथ खड़ी हुई थी. लेकिन इसका भी उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. तलवंडी साबो सीट से आम आदमी पार्टी की बलजिंदर कौर काफी बढ़त के साथ आगे बनी हुई हैं जबकि हरमिंदर जस्सी की जमानत तक जब्त हो गई.
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे हरमिंदर
आपको बता दें कि हरमिंदर जस्सी की बेटी से राम रहीम के बेटे की शादी हुई है. वो पहले कांग्रेस में थे और लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुके थे. इस बार भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया, जिसके बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हो गए थे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)