Faridkot News: पंजाब के फरीदकोट में गुरुवार सुबह एक डेरा सच्चा सौदा प्रेमी प्रदीप की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या उस समस हुई जब वह अपनी दुकान खोल रहा था. हमलावर बाइकों पर सवार होकर आए थे. इन बदमाशों ने गोलीबारी की. गोलीबारी में प्रदीप का गनमैन और एक पड़ोसी घायल हुआ है. सबको फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. पुलिस के मुताबिक सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है. जिस डेरा सच्चा सौदा प्रेमी की हत्या की गई है वह बरगाड़ी बेअदबी मामले का आरोपी था. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाई है. वहीं इस घटना के लिए बीजेपी ने मान को जिम्मेदार बताया है.
डेरा सच्चा सौदा और सिख समाज का टकराव
फरीदकोट में गुरुवार सुबह गोलियां तड़तड़ाने लगीं. बाइकों पर सवार होकर आए बदमाशों ने प्रदीप नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. प्रदीप हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा से जुड़ा हुआ था. इस हमले में प्रदीप का गनमैन और उसका एक पड़ोसी घायल भी हुआ है. दोनों घायलों को फरीदकोट के अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पंजाब और हरियाणा में सिख समाज और डेरा सच्चा सौदा के बीच 2007 से ही अनबन चल रही है. कई बार दोनों आमने-सामने भी आ चुके हैं. फरीदकोट में जिस प्रदीप की हत्या हुई है, वह 2015 में बरगाड़ी में हुई गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी के एक मामले का आरोपी था. इस मामले की जांच कर रही एसआईटी ने प्रदीप को गिरफ्तार भी किया था. प्रदीप के एक साथी मोहिंदर पाल बिट्टू की नाभा जेल में हत्या कर दी गई थी. प्रदीप कुमार जमानत पर जेल से बाहर आया था. इसके बाद पंजाब पुलिस ने उसे सुरक्षा मुहैया कराई थी. इस बात को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि हमलावर सिख समाज से जुड़े हुए हो सकते हैं. इस हमले के बाद दोनों समाजों में फिर टकराव बढ़ने की आशंका है.
सुरक्षाकर्मियों ने क्या बताया
पंजाब पुलिस के घायल गनमैन हाकम सिंह ने बताया कि हमलावर आए और गोलियां चला दीं. जब फायर हुआ मुझे नहीं पता चला कितने लोग थे. दो हमलावर मुझे दिखाई दिए. अभी दुकान खोल ही रहे थे कि गोलियां चला दीं. ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं. प्रदीप कुमार को तीन सुरक्षाकर्मी दिए गए थे. हाकम सिंह के अलावा जो दूसरा गनमैन था वो शौच करने गया था. इसी दौरान हमला हुआ.
मौके पर पहुंचे पंजाब पुलिस के आईजी प्रदीप कुमार ने कहा कि इस वारदात में एक की मौत हुई है और तीन घायल हुए हैं. सीसीटीवी को देख रहे हैं, हमे कुछ लीड मिली है, जल्द ही हमलावरों को पहचान कर पकड लिया जाएगा. पंजाब में अमन व शांति बनाए रखें, जो भी इसके पीछे हैं उसको हम जलद पकड़ लेंगे. पोस्टमार्टम हो रहा है उसके बाद ही बता पाएंगे कि कितनी गोलियां लगी हैं. ये बहुत ही टफ टाइम है, जो माहौल खराब कर रहे हैं उनको बख्शेंगे नहीं. उन्होंने बताया कि घायलों की हालत खतरे से बाहर है.
बीजेपी ने लगाया यह आरोप
घटना की खबर पाकर आम आदमी पार्टी के विधायक कुलतार सिंह संधवा भी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने अस्पताल में घायलों की हाल जाना. इस घटना पर बीजेपी नेता राज कुमार वेरका ने कहा कि भगवंत मान सरकार इसके लिए जिम्मेदार है. गुंडे सरेआम कत्ल कर रहे हैं. उनको कोई देख नहीं रहा है. भगवंत मान केजरीवाल के साथ चुनाव प्रचार में बिजी हैं, पर पंजाब का बुरा हाल हो गया है. वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ में अपने आवास पर पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव और सीनियर पुलिस अधिकारियों की बैठक बुलाई है.
ये भी पढ़ें
Punjab: बेल्जियम की युवती ने की पंजाबी लड़के से शादी, सिख धर्म अपनाया, फेसबुक पर परवना चढ़ा इश्क