Dera Bassi Police Fire: पंजाब के डेराबस्सी में रविवार रात बैग की तलाशी लेने को लेकर हुए विवाद में मुबारिकपुर चौकी इंचार्ज एक युवक की जांघ पर गोली मार दी. गोली लगने से युवक जख्मी हो गया. अब इस मामले में चौकी इंचार्ज को निलंबित कर पुलिस लाइन भेज दिया गया है. जबकि मामले को गंभीरता से लेते हुए लिए मोहाली के एसएसपी ने जांच के एक टीम का गठन कर दिया है. इस टीम को एसपी हेडक्वार्टर मोहाली लीड करेंगे. तीन सदस्यीय इस टीम में एसपी हेडक्वार्टर, डीएसपी डेराबस्सी और डीएसपी मुल्लांपुर शामिल हैं, जो जांच कर एक सप्ताह में रिपोर्ट देंगे. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


क्या इसीलिए केजरीवाल पुलिस मागते थे? बग्गा
वहीं इस घटना पर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार पर हमला किया है. बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए 'आप' प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि "डेराबस्सी में पंजाब पुलिस ने एक महिला के साथ हाथापाई की और जब उसके पति ने उसका विरोध किया तो उसको गोली मार दी. अरविंद केजरीवाल के सत्ता में आने के बाद पंजाब पुलिस ने पंजाब नागरिकों को इंसान समझना बंद कर दिया है. इतने पुलिस वाले चाहते तो एक आदमी को पकड़ सकते थे लेकिन गोली मार दी गई." इसके अलावा तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने दिल्ली के सीएम पर तंज कसते हुए  एक अन्य ट्वीट में कहा कि, क्या इसीलिए केजरीवाल पुलिस मागते थे?






Punjab News: पंजाब विधानसभा में CM भगवंत मान ने 'अग्निपथ' के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का किया वादा


ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक घायल युवक हितेश उर्फ हैप्पी की स्थिति अब ठीक है. जांच में पता चला है कि रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक अक्षय को बैग चेक करवाने के लिए कहा तो उसके पास खड़ी उसकी पत्नी पूजा और साली दिव्या ने इसका विरोध किया. इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह ने गोली चला दी, जो साथ में खड़े पूजा के भाई हितेश की बाई जांघ में लग गई. हालांकि पीड़ित युवक और पुलिस ने एक दूसरे के उपर आरोप लगाए हैं. 


Haryana News: हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना होगा आसान, खट्टर सरकार ने उठाया यह कदम