Punjab News: पंजाब में दो दिन की राहत के बाद फिर खेतों में आग लगाने की घटनाएं बढ़ती नजर आईं. पराली जलाने की घटनाओं को लेकर किसानों पर हुई कार्रवाई के बाद जहां प्रदेश में खेतों में आग लगाने की घटनाएं कम हुई थीं. अब एक बार फिर खेतों में पराली जलाने की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी गई और सोमवार को 1,624 मामले दर्ज किए गए. पिछले 2 दिनों में खेतों में आग लगने की 2,611 घटनाएं सामने आई हैं. दिवाली के दिन 987 घटनाएं सामने आई थीं.
किन शहरों में जलाई गई पराली
बात करें बठिंडा की तो ये प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है. यहां खेतों में आग लगाने की 272 घटनाएं सामने आईं. इसके साथ संगरूर में 216, , मुक्तसर में 191, फाजिलका में 171, मोगा में 164, बरनाला में 132, फरीदकोट में 129, मनसा में 110, फिरोजपुर में 98, पटियाला में 41, लुधियाना में 36 वहीं मलेरकोटला में 25, अमृतसर में 12, फतेहगढ़ साहिब में 9 और होशियारपुर और तरनतारन में 2-2 पराली जलाने के मामले सामने आए. आपको बता दें कि 1 अक्टूबर से 13 नवंबर तक पराली जलाने की कुल 26,341 घटनाएं सामने आ चुकी है. जिसमें से 22,555 मामले 29 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच महज 16 दिनों में सामने आए हैं.
दिवाली पर आतिशबाजी और पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ा
दिवाली पर पटाखे फोड़े जाने और उसके बाद आज पराली जलाने से राज्य भर में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. जिससे बठिंडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 384 पहुंच गया. इसके साथ ही पटियाला का AQI 298, जालंधर का AQI 291, लुधियाना का AQI 286, मंडी गोबिंदगढ़ का AQI 243, खन्ना का AQI 259 और अमृतसर का AQI 253 रहा.
पर्यावरण मंत्री का दावा पिछले साल के मुकाबले कम रहा प्रदूषण
वहीं दूसरी तरफ पंजाब के पर्यावरण मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने दावा किया है कि इस साल दिवाली के दौरान वायु गुणवत्ता सूचकांक स्तर में 2022 की तुलना में 7.6 प्रतिशत और 2021 की तुलना में 22.8 प्रतिशत की कमी देखी गई है. पर्यावरण मंत्री ने कहा कि हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देशों के अनुसार, पीपीसीबी ने 6 शहरों, अमृतसर, जालंधर में वायु-गुणवत्ता निगरानी स्टेशन स्थापित किए हैं. मंत्री मीत हेयर ने बताया कि अमृतसर, लुधियाना, खन्ना, मंडी गोबिंदगढ़ और पटियाला के AQI में पिछले दो साल की दिवाली की तुलना में कमी देखी गई है. दिवाली पर इस साल पंजाब का औसत AQI 207 रहा जबकि 2022 में 224 और 2021 में 268 था.