Haryana News: पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती पर एक बार फिर चौटाला परिवार अलग-अलग शक्ति प्रदर्शन करने की तैयारी में है. जहां इंडियन नेशनल लोकदल ताऊ देवीलाल की जयंती को सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. जिसमें कई राजनीतिक दिग्गजों को निमंत्रण दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ जननायक जनता पार्टी राजस्थान में अपनी जड़े जमाने की कोशिश में लगी हुई है. वो सीकर में किसान विजय सम्मान रैली के नाम से अपना दम दिखाने वाली है. 


इनेलो सम्मान दिवस रैली में जहां I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने को लेकर अपने पत्ते खोल सकती है. वहीं जेजेपी इस रैली के जरिए राजस्थान के चुनावी मैदान में अपनी मजबूत नींव रखने की कोशिश में है. 


जगजाहिर है चाचा-भतीजे के बीच तनातनी
इंडियन नेशनल लोकदल से अलग होकर जननायक जनता पार्टी बनाने वाले भतीजे दुष्यंत चौटाला और अभय सिंह चौटाला के बीच तनातनी जगजाहिर है. अब इनेलो और जेजेपी दोनों ही पार्टियां ताऊ देवीलाल की राजनीतिक विरासत पर अपना-अपना दावा जताती है. कई मौकों पर चाचा-भतीजे के बीच तनातनी दिखी गई है.


सीकर में जेजेपी की रैली की क्या है वजह?
दरअसल, 1989 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान के सीकर से चुनाव जीतकर चौ. देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे. जेजेपी अब हरियाणा के बाद राजस्थान में भी अपनी किस्मत आजमाना चाहती है इसके लिए वो राजस्थान के विधानसभा चुनाव में 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. 1990 में सीकर संसदीय सीट के दातारामगढ़ से अजय चौटाला विधायक बने थे. जेजेपी की निगाहें अब राजस्थान में ताऊ देवीलाल के वोट बैंक पर हैं. जिसको लेकर जेजेपी की तरफ से पूरी रणनीति बनाई गई है. जेजेपी की तरफ से दावा किया गया है सीकर की रैली में राजस्थान के अलावा हरियाणा, दिल्ली और यूपी, गुजरात समेत कई राज्यों के लोग हिस्सा लेंगे.


इनेलो की कैथल रैली के भी है कई मायने
इसके अलावा इंडियन नेशनल लोकदल कैथल में सम्मान दिवस के रूप में ताऊ देवीलाल की 110वीं जयंती मना रहा है. इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला की तरफ से दावा किया गया है कि इस रैली में देश के 80 प्रतिशत विपक्षी नेता शामिल होने वाले है. वहीं दूसरी तरफ इस रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन कर इनेलो I.N.D.I.A गठबंधन में शामिल होने को लेकर अपने पत्ते भी खोल सकती है. जिसके बाद इनेलो आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेगी.  


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: उदयभान के बयान पर भड़के अमित मालवीय, कहा- ‘PM मोदी को गाली देने वालों को गांधी परिवार सिर पर बैठाता है’