Haryana News: 25 सितंबर को देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की 110वीं जयंती मनाई जाएगी. जिसको लेकर इंडियन नेशनल लोकदल(INLD) और जननायक जनता पार्टी (JJP) की तरफ से तैयारियां की जा रही है. क्योंकि चौधरी देवीलाल के कुनबे की राहे अब अलग-अलग है तो उनकी तरफ से अलग-अलग जिलों में रैली मनाई जाती रही है.
इस बार इनेलो जहां कैथल में सम्मान रैली के नाम से चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने वाली है तो वहीं जेजेपी पहली बार हरियाणा के बाहर राजस्थान के सीकर में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने वाली है. लेकिन हरियाणा से बाहर रैली मनाने की पीछे की वजह क्या है? इसको हम आपको हम 3 प्वाइंट के जरिए बताते है:-
राजस्थान से विधानसभा चुनाव लड़ रही है जेजेपी
जननायक जनता पार्टी अपना दायरा बढ़ाते हुए अब राजस्थान के विधानसभा चुनावों में भी उतर रही है. जजपा की 25 से 30 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में है. जजपा ने राजस्थान में अपनी चुनावी पकड़ मजबूत करने के लिए सीकर जिले में चौधरी देवीलाल की जंयती मनाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि जेजेपी ने हरियाणा में भले ही 10 विधानसभा जीती हो लेकिन बीजेपी के साथ गठबंधन कर वो मजबूत से सरकार चला रही है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को कई बड़े निर्णय लेते देखा गया है.
सीकर से सांसद रहे थे चौधरी देवीलाल
आपको बता दें कि चौधरी देवीलाल ने 1989 के लोकसभा चुनावों में पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से चुनाव लड़ा था. पंजाब में उनकी हार हुई थी. वही हरियाणा के रोहतक और राजस्थान के सीकर में उन्होंने जीत दर्ज की थी. दो जगह से जीत होने की वजह से उन्हें एक जगह से त्यागपत्र देना था तो उन्होंने रोहतक सीट से त्यागपत्र दिया और सीकर से वे सांसद रहे थे. यहीं ये चुनाव जीतकर वे देश के उपप्रधानमंत्री बने थे. सीकर में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने की एक बड़ी वजह से भी है.
किसानों को रिझाने की तैयारी
विधानसभा चुनावों में किसानों को रिझाने में जेजेपी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. इसके लिए हर साल सम्मान रैली के रूप में चौधरी देवीलाल की जयंती मनाने वाली जेजेपी ने इस बार जंयती का नाम बदलकर किसान विजय सम्मान रैली कर दिया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला छोटे भाई दिग्विजय चौटाला जहां कई दिनों से राजस्थान में डेरा ड़ाले हुए है. वहीं पिछले तीन दिनों से दुष्यंत चौटाला भी राजस्थान के दौरे पर है. जेजेपी की तरफ से राजस्थान में कार्यालय खोले जा रहे है. लोगों को किसान विजय सम्मान रैली में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिए जा रहे है.
यह भी पढ़ें: Punjab: भगवंत मान की ये बात सुन तालियों से गूंज उठा ऑडिटोरियम, सीट से खड़े होकर लोगों ने किया अभिनंदन