PM Modi Dharamshala Visit: प्रधानमंत्री मोदी शिमला के बाद धर्मशाला में दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है. प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान धर्मशाला में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे जिसके लिए तैयारी अभी से की जा रही है. मोदी 16 जून को धर्मशाला पहुंच जाएंगे जिसके बाद प्रधानमंत्री क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला के इनडोर परिसर में 16 से 18 जून तक होने वाली मुख्य सचिवों की बैठक में भाग लेंगे.


प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अर्लट पर हैं और धर्मशाला में विशेष सुरक्षा इंतजाम किया जा रहा है. मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर कल धर्मशाल पहुंच कर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेंगे जिससे प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी गड़बड़ी न हो. प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी 10 जून को धर्मशाला का दौरा करेंगे. राष्ट्रपति हिमाचल प्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालय CUHP के दीक्षांत समारोह में मुख्य अथिति होंगे. राष्ट्रपति धर्मशाला सर्किट हाउस में रुकेंगे जहां 16 जून को प्रधानमंत्री के रुकने का इंतजाम किया गया है. 


हिमाचल विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी के हिमाचलियों के साथ भावनात्मक संबंध पर भरोसा करने की कोशिश कर रही है. इसके साथ ही बीजेपी राज्य में 'मिशन रिपीट' की तैयारी में लग गई है क्योंकि यहां सरकार हर पांच साल में बदलती है. वहीं कहा जा रहा है बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के आठ साल पूरे होने का जश्न शिमला में एक मेगा रैली के साथ मनाने की योजना बनाई है. इस आयोजन की योजना दो उद्देश्यों के साथ बनाई गई है, जिसमें विधानसभा चुनावों के लिए शिमला में अपने कार्यकर्ताओं को मजबूत करने और आगामी नगर निगम चुनावों के लिए पार्टी की स्थिति मजबूत करना मु्ख्य उद्देश्य है.



ये भी पढ़ें: 


 Congress Himachal Mission: हर जिले में तैनात होंगे राष्ट्रीय सचिव, प्रियंका गांधी की टीम से एक तिहाई नेता


 MP Panchayat Chunav: पंचायत चुनाव में ऐसे तय होंगे कांग्रेस उम्मीदवार, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने मनोनीत किए नाम