Punjab Election: नवजोत सिद्धू को मिला आप के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी का साथ, अमृतसर ईस्ट में करेंगे प्रचार
Punjab Election 2022: धर्मवीर गांधी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू माफिया राज के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. धर्मवीर गांधी सिद्धू के लिए प्रचार करेंगे.
Punjab Election 2022: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू सीएम उम्मीदवार की रेस में पिछड़ने के बाद विपक्ष के निशाने पर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को हालांकि आम आदमी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी का साथ मिला है. धर्मवीर गांधी (Dharamvir Gandhi) ने एलान किया है कि वह अमृतसर ईस्ट (Amaritsar East) विधानसभा में जाकर नवजोत सिंह सिद्धू के लिए कैंपेन करेंगे.
पूर्व सांसद धर्मवीर गांधी ने कहा है कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए उनका पूरा समर्थन है. धर्मवीर गांधी ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू ने माफिया राज के खिलाफ मोर्चा खोला है. सभी लोग मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोल रहे हैं. मेरा पूरा समर्थन नवजोत सिंह सिद्धू के साथ है. मैं नवजोत सिंह सिद्धू के लिए प्रचार कर रहा हूं.''
धर्मवीर गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू की जमकर तारीफ की है. पूर्व सांसद ने कहा, ''नवजोत सिंह सिद्धू सत्ता के लालच में रहने वाला शख्स नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू ने हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठाई है. सभी लोग मिलकर नवजोत सिंह सिद्धू को हराना चाहते हैं. नवजोत सिंह सिद्धू सच के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं.''
अमरिंदर सिंह ने उठाए सवाल
इससे पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर हमला बोला. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू के उन पुरान बयानों पर सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि सीएम का फैसला पार्टी हाईकमान नहीं बल्कि पंजाब के लोग करेंगे.
बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू के बजाए चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बनाया है. नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सिद्धू को चुनौती देने के लिए शिरोमणि अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया को टिकट दिया है.