हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बनने लगी रणनीति, दिग्विजय चौटाला ने बताया JJP का प्लान
Haryana Politics: जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) ने कहा है कि अगले दो दिन में पार्टी पूरे प्रदेश में ज़िला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है.
![हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बनने लगी रणनीति, दिग्विजय चौटाला ने बताया JJP का प्लान Digvijay Chautala JJP in Sirsa said To Start District Level Conference in State Haryana Assembly Elections हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बनने लगी रणनीति, दिग्विजय चौटाला ने बताया JJP का प्लान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/04/9cd6933ad0a93b11d4ae7c787015e8ab1720090578606957_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Assembly Elections: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों की गतिविधियां धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. राज्य चुनावों को लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरु कर दी है. इस बीच जननायक जनता पार्टी (JJP) के नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा में मीडिया से बातचीत में कहा है कि उनकी पार्टी जल्द ही जिला स्तर पर सम्मेलन शुरु करने जा रही है.
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा, "अगले दो दिन में पार्टी पूरे प्रदेश में ज़िला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है. जिसमें अजय सिंह चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला जी जनता की राय जानने के लिए पूरे राज्य का दौरा करेंगे.''
विधानसभा चुनाव को लेकर जेजेपी की तैयारी
जननायक जनता पार्टी के नेता ने आगे कहा, ''कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया के आधार पर पार्टी के पदाधिकारी जिला-स्तरीय कार्य योजनाओं की घोषणा करेंगे और उसके अनुसार गतिविधियों को प्राथमिकता देंगे. प्रदेश और जिला की कार्यकारिणी की घोषणा उसी के आधार पर की जाएगी.
हरियाणा: सिरसा में जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा, "अगले दो दिन में पार्टी पूरे प्रदेश में ज़िला स्तरीय सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही है। जिसमें अजय सिंह चौटाला और पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत जी जनता की राय जानने के लिए पूरे राज्य का दौरा करेंगे। उनकी प्रतिक्रिया… pic.twitter.com/M8CQC3puhZ
— IANS Hindi (@IANSKhabar) July 4, 2024
मेडिकल कॉलेज के सवाल पर क्या बोले दिग्विजय चौटाला?
JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने मेडिकल कॉलेज के सवाल पर कहा, ''मेडिकल कॉलेज की लड़ाई अगर किसी ने लड़ी तो वो जेजेपी ने लड़ी, चौटाला जी ने लड़ी. दुष्यंत चौटाला जब डिप्टी सीएम के तौर पर सत्ता में आए तो जिला प्रशासन और सरकार के लेवल पर इस आवाज को उठाते रहे''.
बता दें कि हरियाणा में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं. मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 3 अक्टूबर 2024 को समाप्त होने जा रहा है. ऐसे में अब राज्य की 90 सीटों वाली विधानसभा चुनाव के लिए सियासी बिसात बिछनी शुरु हो गई है.
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले जननायक जनता पार्टी और बीजेपी का गठबंधन टूट गया था. जेजेपी और बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ा था. हालांकि जेजेपी लोकसभा चुनाव में एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही. यहां इस बार बीजेपी का भी प्रदर्शन खराब रहा. पार्टी को पांच सीटों पर ही जीत मिली. वहीं, पांच सीट कांग्रेस के खाते में गई.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)