Digvijay Chautala Marriage News: हरियाणा (Haryana) में जननायक जनता पार्टी (Jannayak Janata Party) के नेता दिग्विजय चौटाला (Digvijay Chautala) जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. शादी से पहले सिरसा (Sirsa) में 10 मार्च को प्रीतिभोज का कार्यक्रम होगा. प्रीतिभोज  का आयोजन 10 मार्च को सुबह 11 बजे से सिरसा के जीटीएम ग्राउंड में होगा. इस कार्यक्रम के लिए 16 एकड़ में वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है. इसके बाद 15 मार्च को दिल्ली (Delhi) में शादी होगी. शादी में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के आने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिग्विजय चौटाला की तरह ही उनकी होने वाली दुल्हन राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. दिग्विजय चौटाला की शादी पंजाब के अमृतसर की रहने वाली लगन कौर रंधावा से हो रही है. लगन कौर रंधावा के दादा पंजाब सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं उनके पिता का नाम दीरकरण सिंह रंधावा और मां का नाम रमिंदर कौर है.


कौन हैं दिग्विजय चौटाला? 


दिग्विजय चौटाला, अजय सिंह चौटाला और नैना सिंह के बेटे हैं. वहीं ओम प्रकाश चौटाला और स्नेहलता के पोते हैं. दिग्विजय चौटाला के भाई दुष्यंत चौटाला हरियाणा की बीजेपी-जजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री है. वहीं उनके चाचा अभय सिंह चौटाला हैं. दिग्विजय चौटाला के दादा ओम प्रकाश चौटाला हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं. दिग्विजय चौटाला इस समय जननायक जनता पार्टी के महासचिव हैं. इसके अलावा हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं.


सलमान खान से मिल चुके हैं दिग्विजय चौटाला


पिछले दिनों दिग्विजय चौटाला खुद बॉलीवुड स्टार सलमान खान और मशहूर सिंगर कैलाश खेर से मिलकर आए हैं. इसके अलावा उन्होंने रणदीप हुड्डा से भी मुलाकात की है. उसकी तस्वीरें दिग्विजय चौटाला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया था.


ये भी पढ़ें- Crime News: गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम पर लोगों से करते थे ठगी