Haryana: हरियाणा में ईडी (ED) ने कथित अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले में पूर्व विधायक दिलबाग सिंह (Dilbag Singh) और उनके सहयोगी कुलविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि अब राज्य में अवैध हथियार रखने और अवैध खनन के आरोप में उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा.


अधिकारियों के मुताबिक दिलबाग सिंह और उनके सहयोगियों के घर पर ईडी की तलाशी के दौरान अवैध विदेशी हथियार, 300 कार्टून, 100 से अधिक शराब की बोतलें और 5 करोड़ नकद, 4/5 किलोग्राम बुलियन बरामद किए गए हैं. इसके अलावा भारत और विदेशों में संपत्तियों की संख्या सहित कई अवैध खनन से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए हैं. पूर्व विधायक दिलबाग सिंह और विधायक सुरेंद्र पंवार की ओर से अवैध खनन और अवैध हथियार रखने के मामले में हरियाणा में 20 स्थानों पर ईडी की तलाशी 5 दिनों तक चली. गौरतलब है कि ईडी दिलबाग सिंह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है. ईडी ने अवैध खनन से जुड़े धनशोधन मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.



आईएनएलडी के नेता हैं दिलबाग सिंह


दिलबाग सिंह, इंडियन नेशनल लोकदल के नेता हैं. वे यमुनानगर से 2009-14 के बीच विधायक थे. वहीं 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनाव में दिलबाग सिंह को हार का सामना करना पड़ा था. चुनाव में वे हरियाणा के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक थे. दिलबाग सिंह ने अपनी 34 करोड़ संपत्ति की घोषणा की थी. दिलबाग सिंह कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से साल 1994 के ग्रेजुएट हैं. इनका ट्रांसपोर्ट और माइनिंग का बिजनेस है. दिलबाग सिंह आईएनलडी नेता अभय सिंह चौटाला के समधी भी हैं. करीब 4 साल पहले दिलबाग सिंह की बेटी की शादी अभय सिंह चौटाला के बेटे अर्जुन चौटाला के साथ हुई थी.


ये भी पढ़ें- Haryana Politics: हरियाणा में बदलने वाला है सियासी समीकरण? BJP के बाद अब JJP ने दिए ये संकेत