पंजाब के मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ का एक लाइव कंसर्ट विवादों में आ गया है. पंजाब के एक निजी विश्वविद्यालय में हुए म्यूजिक शो में नियमों का उल्लंघन करने के लिए एक म्यूजिक कंपनी और एक हेलीकॉप्टर के पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दिलजीत दोसांझ का यह शो बॉर्न टू शाइन के लिए म्यूजिक कंपनी द्वारा आयोजित किया गया था. सतनामपुरा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 336 और 188 के तहत हेलकिकॉप्टर के पायलट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
पुलिस के अनुसार सारेगामा म्यूजिक कंपनी ने एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दिलजीत दोसांझ के लाइव कॉन्सर्ट का आयोजन किया था. म्यूजिक कंपनी के पास रात 8 बजे से रात 10 बजे तक कार्यक्रम आयोजित करने की जिला प्रशासन की अनुमति थी. हालांकि इस अनुमति के बाद भी यह कार्यक्रम रात 11 बजे तक चला. इसके साथ ही दोसांझ ले जाने वाले हेलीकॉप्टर को निर्धारित स्थान के बजाय एक अलग स्थान पर उतारा गया. इसलिए जहां सुरक्षा के इंतजाम थे वहां हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर नहीं उतारा गया, इसलिए मैदान पर मौजूद भीड़ के लिए यह काफी खतरा रहा.
Kumar Vishvas के बचाव में उतरी कांग्रेस पार्टी, भगवंत मान पर लगाया पंजाब पुलिस के गलत इस्तेमाल का आरोप
इसके अलाव पायलट ने आयोजन स्थल के 2-3 चक्कर लगाए. इस बात को लेकर एसआई बलविंदर राय ने अपनी पुलिस रिपोर्ट में कहा कि लोग हेलिकॉप्टर की ओर भागे जो कि काफी खतरा था. पंजाबी सिंगर जिस जगह पर कार्यक्रम के लिए आए थे वह उनके कलां गांव का के करीब था. दिलजीत ने इस शो के फोटो औऱ वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डाले हैं.