Haryana News: हरियाणा के नूंह जिले में हुई चोरी के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए नूंह स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में चोरी के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 42.50 लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने 30 अगस्त को तड़के बैंक की इंद्री गांव शाखा से 48 लाख रुपये से अधिक की रकम चुरा ली थी.


‘चोर बोले-आर्थिक तंगी की वजह से की चोरी’ 
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों की पहचान की पहचान की जा चुकी है. इनकी पहचान कैथल जिले के मूल निवासी बैंक कैशियर प्रतीक, घसेरा गांव के निवासी इमरान और इंद्री निवासी दुकानदार गौरव सैनी के रूप में हुई है, जिन्होंने अपराध कबूल कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते और कर्ज चुकाने के लिए उन्होंने यह अपराध किया है. पुलिस ने कबूलनामे का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने बैंक को निशाना बनाने की योजना करीब एक महीने पहले बनाई थी. पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बैंक की तिजोरी से कुल 48,33,240 रुपये चुराए थे.


29 अगस्त को हुई थी चोरी


चोरी के मामले को लेकर बैंककर्मियों का कहना है कि 29 अगस्त की शाम वो प्रतिदिन की तरह बैंक बंद करके चले गए थे. अगले दिन सुबह 10 बजे के करीब जब बैंक कर्मचारी ने बैंक ओपन किया तो कुछ गड़बड़ दिखाई दी. इसके बाद कर्मचारी ने जब जांच की तो पता चला बैंक से 48 लाख 40 हजार रुपए गायब थे. जिसके बाद बैंक में चोरी की जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी गई. सीनियर अधिकारियों की तरफ से पुलिस को बैंक में चोरी की जानकारी दी गई. इसके तुरन्त बाद पुलिस मौके पर पहुंची, फोरेंसिक टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया. पुलिस का मानना था कि घटना में डुप्लीकेट चाभी का इस्तेमाल किया किया गया था. 


यह भी पढ़ें: Udhayanidhi Stalin Controversy: उदयनिधि स्टालिन के बयान पर अनिल विज का निशाना, बोले- 'सनातन आज भी है, कल भी था और कल भी रहेगा'