(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: अवैध खनन को लेकर सतर्क हरियाणा सरकार, नूंह में दो 'स्टोन क्रेशर' पर लगाया 36 लाख का जुर्माना
Nuh: हरियाणा के नूंह में अनियमितताएं के आरोप में दो स्टोन क्रेशर पर 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. हरियाणा सरकार डीसीपी की हत्या के बाद एक्शन में दिख रही है.
Nuh Stone Crusher: हरियाणा के नूंह में डीसीपी की हत्या के बाद प्रशासन सतर्क है. जिला स्तरीय कार्यबल समिति ने यहां तावडू में अनियमितताएं मिलने पर दो स्टोन क्रेशर पर 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. जिले में एक निरीक्षण अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई. आयुक्त अजय कुमार ने शनिवार को बताया, ''तावडू के एसडीएम के नेतृत्व में टीम को शुक्रवार को सिल्खोन गांव में इन क्रेशरों पर अनियमितताएं मिली.
इनमें से एक पर लगभग 31 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया. हमारी नीति अवैध खनन और इससे जुड़ी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है. यह समिति 24 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई थी इसमें पुलिस, वन, पंचायत, खनन और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी शामिल थे.
राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तावडू में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह को ट्रक से कुचलने के बाद हरियाणा में पुलिस ने नूंह जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया, जिसमें अवैध खनन में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया गया.
बता दें कि नूंह में अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को एक डंपर ड्राइवर ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध घायल हो गया और मामले के सिलसिले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को हरियाणा पुलिस ने भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया था.