Nuh Stone Crusher: हरियाणा के नूंह में डीसीपी की हत्या के बाद प्रशासन सतर्क है. जिला स्तरीय कार्यबल समिति ने यहां तावडू में अनियमितताएं मिलने पर दो स्टोन क्रेशर पर 36 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है. जिले में एक निरीक्षण अभियान के दौरान यह कार्रवाई की गई. आयुक्त अजय कुमार ने शनिवार को बताया, ''तावडू के एसडीएम के नेतृत्व में टीम को शुक्रवार को सिल्खोन गांव में इन क्रेशरों पर अनियमितताएं मिली.


इनमें से एक पर लगभग 31 लाख रुपये और दूसरे पर पांच लाख से अधिक का जुर्माना लगाया गया. हमारी नीति अवैध खनन और इससे जुड़ी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं करने की है. यह समिति 24 मई को उपायुक्त की अध्यक्षता में गठित की गई थी इसमें पुलिस, वन, पंचायत, खनन और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी शामिल थे.


राज्य सरकार ने शुक्रवार को बताया कि तावडू में पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह को ट्रक से कुचलने के बाद हरियाणा में पुलिस ने नूंह जिले में 'ऑपरेशन क्लीन' चलाया, जिसमें अवैध खनन में शामिल 61 वाहनों को जब्त किया गया. 


ABP Shikhar Sammelan Punjab Live: ABP शिखर सम्मेलन में बोले DGP गौरव यादव- गैंगस्टर्स का होगा सफाया, कांग्रेस- BJP ने लगाया ये आरोप


बता दें कि नूंह में अवैध खनन की जांच करने गए डीएसपी सुरेंद्र सिंह को एक डंपर ड्राइवर ने कुचल दिया था, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई थी. इस घटना के बाद हरियाणा पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक संदिग्ध घायल हो गया और मामले के सिलसिले में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी को हरियाणा पुलिस ने भरतपुर जिले के गंगोरा गांव से गिरफ्तार किया था.


ABP Shikhar Sammelan में AAP सांसद राघव चड्ढा ने शराब नीति पर किया दिल्ली सरकार का बचाव, बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप