(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Divya Pahuja Case: दिव्या पाहुजा की लाश को छिपाने वाला रवि बांगा गिरफ्तार, एक-एक कर खुलेंगे सारे राज
Divya Pahuja Murder Case: दिव्या पाहुजा हत्याकांड में फरार चल रहे रवि बांगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार किया है.
Gurugram News: गुरुग्राम के बहुचर्चित दिव्या पाहुजा हत्याकांड में पुलिस को एक और सफलता मिली है. दिव्या पाहुजा हत्याकांड में फरार चल रहे रवि बांगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 17 ने रवि बंगा को जयपुर से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक आरोपी बलराज गिल के साथ दिव्या पाहुजा का शव ठिकाने लगाने में रवि बांगा शामिल था.
इसके अलावा हरियाणा पुलिस द्वारा रवि बांगा पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था. वही गुरुग्राम पुलिस ने रवि बंगा को अदालत में पेश कर 3 दिन का रिमांड मांगा है. इसी के साथ दिव्या पाहुजा हत्याकांड के अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो गई है. इसके अलावा दिव्या पाहुजा की हत्या में इस्तेमाल हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया था. हथियार को हत्याकांड के 15 दिन बाद बरामद किया गया. 27 साल की दिव्या की होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत सिंह ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी. वह इसी होटल के एक कमरे में रह रही थी.
पुलिस के मुताबिक, दिव्या और अभिजीत रिलेशनशिप में थे. उसने 2 जनवरी को गुस्से में आकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी, क्योंकि उसने अपने मोबाइल फोन से उसकी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें हटाने से इनकार कर दिया था. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि दिव्या की हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार गुरुग्राम नगर निकाय कर्मियों के साथ एक पुलिस टीम की ओर से की गई तलाशी के बाद बरामद किया गया.
गौरतलब है कि दिव्या पाहुजा की हत्या में शामिल बलराज गिल की कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था. इससे पहले दिव्या की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, उसके सहयोगी ओम प्रकाश, हेमराज, बलराज गिल, परवेश और एक युवती मेघा समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था. वही आज हत्याकांड में फरार चल रहे रवि बांगा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2024: रिपब्लिक डे पर हरियाणा की झांकी में क्या रहा खास? कर्तव्य पथ पर दिखा अद्भूत नजारा