Divya Pahuja Murder Case: पूर्व मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, बहन ने कहा- 'इसमें गैंगस्टर...'
Divya Pahuja Sandeep Gadoli: गुरुग्राम पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या की लाश को ले जाया गया, वह किसी व्यक्ति ने अभिजीत के पास 20 लाख रुपये के बदले गिरवी रखी थी.
Gurugram: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम में गैंगस्टर संदीप गड़ौली (Sandeep Gadoli) की महिला दोस्त रही दिव्या पाहुजा (Divya Pahuja) की हत्या को लेकर रोज नई बातें और खुलासे हो रहे हैं. वहीं अभी तक पुलिस दिव्या की डेड बॉडी बरमाद नहीं कर पाई है. बीएमडब्ल्यू में लाश ले जाने की जानकारी पुलिस जांच में सामने आई. बीएमडब्ल्यू कार तो पटियाला में मिल गई पर दिव्या की डेड बॉडी उसमें भी नहीं मिली.
2 जनवरी की सुबह गैंगस्टर संदीप गड़ौली की महिला दोस्त रही और उसकी हत्या के केस में सात साल बाद जमानत पर बाहर आई दिव्या पाहुजा की हत्या की गई थी. गुरुग्राम के जिस होटल सिटी प्वाइंट में यह हत्या की गई, उस होटल के मालिक ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया. गिरफ्तार के बाद पूछताछ में हत्यारोपी अभिजीत ने खुलासा किया कि वे उसे ब्लैकमेल कर रही थी.
कमरा नंबर-111 में ठहरे थे अभिजीत और दिव्या
हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस होटल में पहुंची. पुलिस ने वहां पर न केवल सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बल्कि होटल के कमरा नंबर-114 की भी तलाशी ली. होटल के मालिक के नाते कमरा नंबर-114 अभिजीत के नाम से बुक रहता है. उस दिन अभिजीत और दिव्या कमरा नंबर-111 में ठहरे थे. पुलिस ने कमरा नंबर-111 की तलाशी नहीं ली. सीधे अभिजीत के नाम से बुक रहने वाले कमरे को ही खंगाला. होटल के सीसीटीवी फुटेज में दिव्या की लाश को एक कम्बल में लपेटकर दो व्यक्ति ले जाते हुए नजर आ रहे हैं. इसके लिए अन्य सीसीटीवी फुटेज में दिव्या, अभिजीत और एक अन्य व्यक्ति रिसेप्शन पर बातचीत करते नजर आ रहे हैं.
क्या जांच में पुलिस से हुई चूक?
पुलिस फिर से होटल में छानबीन के लिए पहुंची. इस दौरान पुलिस ने कई जानकारी एकत्र की. दूसरे कमरे भी खंगाले, लेकिन तब तक आरोपी दिव्या पाहुजा की लाश को वहां से निकाल चुके थे. इस तरह से पुलिस के हाथ खाली रह गए. अगर पहली ही बार में पुलिस पूरी गंभीरता दिखाते हुए दूसरे कमरे भी तलाश करती तो दिव्या की लाश भी बरामद हो जाती. हालांकि, डीसीपी क्राइम ने इस चूक की जांच कराने की बात कही है. पुलिस की अभी तक की जांच में पता चला है कि जिस बीएमडब्ल्यू कार में दिव्या की लाश को ले जाया गया, वह कार भी किसी व्यक्ति की ओर से अभिजीत के पास 20 लाख रुपये के बदले गिरवी रखी हुई है. वेस्ट दिल्ली निवासी अजय मेहता के नाम से कार का पंजीकरण है.
अभिजीत का गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी है संबंध
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि होटल सिटी प्वाइंट के मालिक अभिजीत के गैंगस्टर बिंदर गुर्जर से भी संबंध हैं. वह करीब 15 साल से उसके संपर्क में है. बिंदर गुर्जर के परिवार की वह आर्थिक मदद तक करता है. बतौर डीसीपी क्राइम विजय प्रताप, जब दिव्या पाहुजा संदीप गड़ौली केस में जमानत पर बाहर आई तो उसने ही अभिजीत की बात जेल में बंद बिंदर गुर्जर से करवाई थी. उसी के कहने पर ही अभिजीत ने दिव्या को रुपये दिए. अब तक अभिजीत दिव्या को छह लाख रुपये दे चुका था. वह और अधिक रुपये लेने के लिए उसे ब्लैकमेल कर रही थी. पुलिस के अनुसार अभिजीत एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग के 1989 बैच से पास आउट है. वह होटल का व्यवसाय करता है. गुरुग्राम और दिल्ली के पुलिस थानों में उस पर केस भी दर्ज हैं.
दिव्या पाहुजा की बहन ने लगाए आरोप
दिव्या पाहुजा की बहन नैना पाहुजा ने आरोप लगाया है कि हत्या में गैंगस्टर संदीप गड़ौली के परिजनों का भी हाथ हो सकता है. संदीप गाड़ौली की बहन ज्योत्सना का कहना है कि दिव्या से उनका कोई लेना-देना नहीं है. वह एक ब्लैकमेलर लड़की थी. इस हत्या में गैंगस्टर संदीप गाड़ौली के विरोधी बिंदर गुर्जर की भी भूमिका होने की चर्चाएं हो रही हैं. संदीप की हत्या के आरोप में मुंबई जेल में बंद गैंगस्टर बिंदर गुर्जर की दिव्या की हत्या में भूमिका हो सकती है. संदीप कि बहन ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी बिंदर गुर्जर ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है. अब दिव्या की जिस अभिजीत ने हत्या की है, वह भी बिंदर गुर्जर का साथी है.
(राजेश यादव की रिपोर्ट)