Diwali 2023:आज देशभर में दिवाली मनाई जा रही है. इस दौरान राजनेताओं की तरफ से देशभर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दी जा रही हैं. इसी कड़ी में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी देशवासियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा कि सभी को रोशनी के त्योहार दिवाली की शुभकामनाएं. यह दिवाली सभी के लिए स्वास्थ्य और समृद्धि लाए. खुशियां बनी रहें.


पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने भी देशवासियों को दिवाली शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिवाली की रात दीपक बलियान तारे जात सुनति अम्बर भलियां, सभी देशवासियों को प्रकाश, प्रेम और खुशियों से भरी दिवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं. मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि रोशनी का त्योहार हमारे जीवन को रोशन करे और हमें दया और एकता फैलाने के लिए प्रेरित करे. 



राजा वडिंग ने भी दी दिवाली की शुभकामनाएं


पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने भी दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक वीडियो संदेश के जरिए दीवाली और बंदी छोड़ दिवस की शुभकामनाएं दी. इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने एक्स पर पोस्ट कर दिवाली की बधाई देते हुए लिखा कि आपको और आपके पूरे परिवार को मेरी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. रोशनी का यह त्योहार हर किसी के जीवन में ढेर सारी खुशियां, सफलता और प्रगति लाए.


बादल ने दिवाली पर क्या कहा?


शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी एक्स पर पोस्ट कर दिवाली की बधाई दी उन्होंने लिखा कि यह दिवाली हमारे जीवन को भविष्य के लिए नई आशाओं और कल के लिए नए सपनों से भर दे. सभी को सुखी, स्वस्थ और दीवाली की शुभकामनाएं.


यह भी पढ़ें: Sonipat Fire Breaks: सोनीपत की एपेक्स ग्रीन सोसायटी के एक टावर में भड़की आग, मची अफरा-तफरी, फिर ऐसे बची लोगों की जान