Harayana Firecrackers News: प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर की सरकार ने दिवाली पर पटाखों को लेकर अहम फैसला लिया है. सीएम ने कहा कि राज्य में दिवाली के मौके पर सिर्फ ग्रीन पटाखों की इजाजत होगी. इसके अलावा किसी भी दूसरे तरह के पटाखे पूरी तरह बैन होंगे. उन्होंने कहा कि हमें त्योहारों के साथ-साथ पर्यावरण का भी खयाल रखना है.


मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट किया गया, "हरियाणा में इस बार ग्रीन पटाखों वाली दीपावली मनाई जाएगी, जिसमें सामान्य पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही प्रदेशभर में ग्रीन पटाखों की बिक्री के लिए अलग-अलग जगह भी निर्धारित कर दी गई हैं."






पंजाब में दिवाली पर दो घंटे पटाखे जलाने की इजाजत


बता दें कि हरियाणा के पड़ोसी राज्यों में भी पटाखों को लेकर नियम तय हैं. पंजाब में दिवाली पर पटाखे जलाने की समयसीमा निर्धारित की हुई है. दिवाली की रात पंजाब में सिर्फ दो घंटे ही पटाखे फोड़े जा सकेंगे. रात आठ बजे से रात दस बजे तक पटाखे जलाने की इजाजत दी गई है. पंजाब सरकार ने भी राज्यभर में केवल ग्रीन पटाखे छोड़ने की अनुमति दे रखी है.


दिल्ली में देना पड़ सकता है जुर्माना


वहीं, दिल्ली में दिल्ली में पटाखे खरीदने और जलाने पर 200 रुपये जुर्माना और छह महीने कैद की सजा हो सकती है. बुधवार 19 अक्टूबर को दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने इसकी जानकारी दी थी. इतना ही नहीं, दिल्ली में पटाखों का निर्माण, भंडारण और बिक्री करने वालों को तीन साल कैद और 5000 रुपये तक जुर्माने देना पड़ सकता है. दिल्ली में पटाखों पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए कुल 408 दलों का गठन किया गया है.


Punjab: मिनिस्ट्रियल स्टाफ यूनियन की हड़ताल 26 अक्टूबर तक बढ़ी, क्या-क्या हैं मांगें?