Punjab News: पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल बस के नीचे आकर कुत्ते की मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए लोगों ने बस को घेर लिया और हंगामा करने लगे. इस दौरान कुत्ते का मालिक तलवार लेकर आया और बस पर हमला करने लगा. यह देखकर बस में सवार बच्चे रोने लगे. उधर घटना के बाद बच्चों के घरवालों ने पुलिस से शिकायत की. इस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


पुलिस के अनुसार, घटना गुरदासपुर के हरचोवाल गांव की है. मंगलवार को स्कूल बस जा रही थी. इस दौरान अचानक से एक कुत्ता बस के नीचे आ गया. इससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गुस्साए कुत्ते के मालिक ने हंगामा शुरू कर दिया और गाली-गलौज के बीच घर से तलवार लाकर बस पर वार करने लगा. यह देखकर बस में सवार बच्चे रोने लगे. इसके बावजूद कुत्ते का मालिक चिल्लाते हुए बस पर तलवार से हमले करता रहा. कुछ लोगों ने उसे समझाने की कोशिश भी की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था.





हमलवरों ने लगाया यह आरोप
इस घटना के बाद बस के ड्राईवर का एक बयान भी सामने आया है. बस ड्राईवर ने बताया कि सड़क तंग थी, बस धीरे धीरे आ रही थी लेकिन इसी दौरान दो कुत्ते लड़ते हुए बस के आगे आ गए और उनकी मौत हो गई. इसके बाद बस के ड्राईवर ने कहा कि जब लोगों के समूह ने बस पर हमला किया तो उसने उन्हें रोकने की कोशिश की. हालांकि, हमलावर यह कहते रहे कि उनके 50,000 रुपये के कुत्ते को मार दिया है. उन्होंने कहा कि हमलावरों ने कथित तौर पर कहा कि अगर किसी बच्चे को चोट लगी है तो उन्हें कोई परवाह नहीं है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: Punjab Police Recruitment 2023: पंजाब पुलिस में सब-इंस्पेक्टर और कॉन्स्टेबल के 1746 पदों पर निकाली भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन