Haryana News: हरियाणा के नूंह में फैली हिंसा के बाद फरीदाबाद पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. फरीदाबाद पुलिस के ट्वीटर अकाउंट से एक पोस्टर शेयर कर लिखा गया है कि सौहार्द बिगाड़ने से जुड़ी खबरें फॉरवर्ड करने वाले फरीदाबाद साइबर पुलिस की रडार पर रहेंगे. पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने साइबर थाना, खुफिया पुलिस, सिक्योरिटी एजेंटस के साथ मीटिंग कर ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर उसकी सूची जारी करने के लिए कहा है. जो व्यक्ति सोशल मीडिया पर जातिगत, धार्मिक भेदभाव व झूठी अफवाह फैलाने जैसे संबंधित पोस्ट को किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर लोगों को भ्रमित कर रहे है.  


‘अफवाहें फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई’
पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार ऐसे लोगों पर खुफिया तंत्र, मुखबर तंत्र और साइबर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है. भड़काऊ पोस्ट करने या शेयर, लाइक, फॉरवर्ड करने वालों के खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई करते हुए आपराधिक मामला दर्ज किया जाएगा.



घटना को लेकर क्या बोले गृह मंत्री
नूंह हिंसा को लेकर गृह मंत्री अनिल विज का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा कि जो हिंसा हुई है उसे देखकर यहीं लगता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड जरूर है, जिसने ये पूरा षडयंत्र रचा है. क्योंकि इतनी बड़ी घटना कोई अचानक भड़की हिंसा नहीं हो सकती, जिस तरह से हिंसा के दौरान पत्थरों, हथियारों, गोलियों का इस्तेमाल किया गया है. उससे यहीं साफ होता है कि इस हिंसा का कोई मास्टर माइंड है. उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना को लेकर विस्तृत जांच करवाई जाएगी, साथ ही इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.


हिंसा के बाद अभी कैसी है स्थिति
हरियाणा सरकार के एक अधिकारी के अनुसार अभी नूंह, सोहना और आसपास के जिलों में स्थिति नियंत्रण में है. अर्धसैनिक बलों की 13 कंपनियां वहां तैनात की गई हैं. 6 और कंपनियां जल्द पहुंचेंगी. फ़रीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम में कोई कर्फ्यू नहीं लगाया गया है, हालांकि इन जिलों में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए धारा 144 लगाई गई है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Nuh Violence: नूंह हिंसा पर बोले गृह मंत्री अनिल विज- ऐसे नहीं भड़की हिंसा, किसी ने बोया जहर