Punjab News: वारिस पंजाब दे का प्रमुख अमृतपाल सिंह अभी भी पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. दरअसल, अमृतपाल के समर्थक ने एक एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद पंजाब पुलिस हरकत में आई और आरोपी पर केस दर्ज कर लिया. पुलिस अब उसकी तलाश करने में जुटी है. पुलिस का कहना है कि किसी को इस तरह माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा.   


किसी चैनल के वीडियो को किया गया एडिट
आपको बता दें कि स्टेट साइबर सेल को फाजिल्का के एसएसपी का एक पत्र मिला था. अमर उजाला की एक खबर के अनुसार पत्र को लेकर थाना अर्निवाला में तैनात एसआई गुरनाम सिंह का कहना है कि 23 मार्च को अमृतपाल के साथी को गिरफ्तार किया गया था. इस संबंध एक मीडियाकर्मी को भी सूचना दी गई थी. इसके बाद दो मीडिया चैनलों ने इसको लेकर खबर तो सही चलाई थी, लेकिन किसी शरारती तत्व ने उस छह मिनट के वीडियो को एडिट कर उसे तीन मिनट का बनाकर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया. इस एडिट वीडियो में बताया गया कि अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि वास्तविक खबर कुछ और थी. पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. अब तक स्टेट साइबर सेल सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले तीन लोगों पर केस दर्ज कर चुका है. 


अमृतपाल के फॉलोअर्स छोड़ने लगे सोशल मीडिया
पंजाब पुलिस द्वारा अमृतपाल के सहयोगियों पर लगातार शिकंजा कसता जा रहा है. पुलिस की कार्रवाई का असर अमृतपाल के फॉलो करने वाले युवाओं पर भी दिखा वो सोशल मीडिया अकाउंट छोड़ने लगे. कुछ दिन पहले अमृतपाल को फॉलो करने वाले कुछ युवाओं को मैसेज भेजकर उन्हें थान में पेश होने के लिए कहा गया था. हालांकि ऐसे युवाओं पर कोई केस दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस की कार्रवाई की भय से वो अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलिट तक करने लगे.


यह भी पढ़ें: Gurdaspur News: गुरुदासपुर में किसानों ने खत्म किया 'रेल रोको' आंदोलन, पटरी पर ट्रैक्टर खड़े कर रोक दी थी ट्रेनें