डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO), चंडीगढ़ ने विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. डीआरडीओ ने रिक्रूटमेंट 2021 के अंतर्गत जूनियर रिसर्च फैलो (JRF) के पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ये पद टर्मिनल बेलिस्टिक रिसर्च लेबोरेट्री के लिए हैं. कुल तीन जेआरएफ पदों को नियुक्त किया जाएगा. इनमें से कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशंस और मैकेनिकल डिस्पिलंस में एक-एक पद भरे जाएंगे.


अंतिम तिथि –


डिफेंस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन, चंडीगढ़ के इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 दिसंबर 2021 है. अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक हों तो अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदन किसी भी हाल में स्वीकार नहीं होंगे.


यहां यह बताना जरूरी हो जाता है कि अगर आपका सेलेक्शन होता है तो आपको महीने के 31000 रुपए दिए जाएंगे. इस राशि के अलावा कैंडिडेट को नियमों के अनुसार अतिरिक्त एचआरए भी दिया जाएगा.


क्या है योग्यता -


अगर इन पदों के लिए योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए वे कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने संबंधित क्षेत्र में बीई या बीटेक किया हो. कैंडिडेट का ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट लेवल पर फर्स्ट डिवीजन के साथ क्लास पास करना भी अनिवार्य है. अगर आपने नेट (NET) या गेट (GATE)  या एमई (ME) और एमटेक (M.Tech) में से भी कोई डिग्री हासिल की है तो भी आप जूनियर रिसर्च फैलोशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं.


कैसे होगा चयन –


डीआरडीओ, चंडीगढ़ के जेआरएफ पदों पर कैंडिडेट का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इसके अलावा गेट या नेट परीक्षा में कैंडिडेट के जैसे अंक आए होंगे, उसके आधार पर भी उनका चयन किया जाएगा.  यानी कैंडिडेट इंटरव्यू में कैसा परफॉर्म करते हैं और उनके क्वालीफाइंग एग्जाम में कितने नंबर हैं, इसके बेसिस पर ही उनका जेआरएफ के पद के लिए चयन किया जाएगा. इसके अलावा किसी भी प्रकार की जानकारी विस्तार से पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


DTC Recruitment 2021: दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन में ड्राइवर के पदों पर निकली भर्ती, यहां जानें आवेदन की अंतिम तारीख से लेकर जरूरी जानकारियां 


UKPSC Recruitment 2021: यूकेपीएससी में JE के 776 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन