(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ludhiana: डीआरआई ने लुधियाना में अंतरराष्ट्रीय ड्रग गिरोह का किया भंडाफोड़, 434 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त, 3 गिरफ्तार
Ludhiana News: डीआरआई ने दिल्ली, लुधियाना के साहनेवाल और हरियाणा से 50 लाख रुपए की नकदी भी बरामद की है.
DRI busts international drug ring in Ludhiana: राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी रैकेट का भंडाफोड़ किया है जिसके अफ्रीका से चलाये जाने का संदेह है और जिसके तार लुधियाना के साहनेवाल से जुड़े हुए हैं. ऑपरेशन के तहत कुल 62 किलो हेरोइन जब्त की गई जिसमें 6 किलोग्राम हरियाणा के कैथल से जब्त हुई. जब्त हेरोइन की कुल कीमत 434 करोड़ बताई जा रही है. इसके अलावा दिल्ली, लुधियाना के साहनेवाल और हरियाणा से 50 लाख रुपए की नकदी बरामद हुई है.
अब तक तीन लोग गिरफ्तार
इस मामले में अभी तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक व्यक्ति को दिल्ली डीआरआई ने गिरफ्तार किया. डीआरआई की टीम ने दोनों को लुधियाना के साहनेवाल से गिरफ्ता किया, जिन्हें बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जिन्होंने उनकी ट्रांजिट रिमांड को दिल्ली डीआरआई को सौंप दिया.
युगांडा से दिल्ली लाई गई थी ड्रग्स की खेप
फिलहाल एजेंसी के अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं, लेकिन सूत्रों का कहना है कि डीआरआई की लुधियाना और दिल्ली यूनिट ने युगांडा से आईजीआई एयरपोर्ट पक 330 ट्रॉली बैग में भरकर लाई गई 55 किलोग्राइम हेरोइन की यह खेप जब्त की. इस पूरी खेप को एस एयर कार्गो से पकड़ा गया.
खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई ने चलाया अभियान
जानकारी के मुताबिक डीआरआई को इस ड्रग्स की खेप के बारे में खुफिया जानकारी मिली थी. इसके आधार पर डीआरआई ने गुप्त अभियान चलाया और मौके पर पहुंचकर एयर कार्गो कॉम्पलेक्स से 55 किलो हेरोइन बरामद की. इसके बाद पूछताछ के आधार पर हरियाणा और लुधियाना में भी छापेमारी की गई जहां से 6 किलो हेरोइन और 50 लाख रुपए कैश में बरामद किए गये. गिरफ्तार किए गए लोगों से पूछताछ जारी है. माना जा रहा है कि जल्द ही एक बड़े अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश हो सकता है, जिसके तार दिल्ली, पंजाब और हरियाणा से जुड़े हैं.
यह भी पढ़ें:
Punjab Weather Forecast: पंजाब में अगले कुछ दिनों तक परेशान करेगी 'लू', जानें- कब से मिलेगी राहत