Punjab News:  पंजाब के अमृतसर की केंद्रीय जेल फताहपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब आधी रात को एक ड्रोन जेल के अंदर घुस गया. जेल अधिकारियों को लगा कि किसी गैंगस्टर या आतंकवादी को छुड़ाने के लिए जेल में हमला किया गया है. जिसके बाद पुलिस के सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई. जिसके बाद पूरे शहर में नाकेबंदी करवाकर जेल में सर्च अभियान चलाया गया. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रात 1 बजे के करीब ड्रोन जेल में घुसा और अचानक गिर गया. जिसके बाद जेल के सायरन और हूटर बजना शुरू हो गए.


पुलिस कंट्रोल रूम में दी गई सूचना
जैसे ही जेल के सब सायरन और हूटर बजना शुरू हुए जेल अधिकारियों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. वहीं जेल की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ के जवानों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. बड़े हमले की आशंका को देखते हुए सारे पंजाब में अलर्ट करवा दिया गया. शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी गई. देखते ही देखते पुलिस के आला अधिकारी भी केंद्रीय जेल फताहपुर पहुंच गए.


खिलौना निकला ड्रोन
पंजाब पुलिस और सीआरपीएफ की टीमों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया. जांच के दौरान सामने आया कि जेल के पास स्थित कालोनी के बच्चों के द्वारा टॉय ड्रोन उड़ाया गया था. रिमोट से अनियंत्रित होने के बाद टॉय ड्रोन जेल परिसर में पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों ने टॉय ड्रोन को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक अनिल नाम के व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है वो जेल के पास का ही रहने वाला है. पुलिस जांच में जुटी है कि अनिल का किसी आंतकी संगठन या किसी गैंगस्टर से कोई रिश्ता तो नहीं है. वहीं पुलिस अधिकारी फिलहाल मामले को लेकर चुप्पी साधे हुए है और मामले की जांच की जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Haryana Politics: बीजेपी से खींचतान के बीच जेजेपी में उठने लगे बगावत के सुर, लोकसभा चुनाव से पहले लग सकता है बड़ा झटका