Drowning Incident Damdama Lake: दमदमा झील के पास घूमने गए एक 36 वर्षीय युवक की झील के किनारे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. मौके पर सोहना सदर पुलिस ने पहुंचकर शव को गड्ढे से निकल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. मृतक के साथ गए सभी दोस्त अभी तक फरार हैं.
सोहना सदर पुलिस एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि मृतक प्रेम अपने पांच दोस्तों के साथ दमदमा झील पर आया था. सभी लोग ऑटो और मोटरसाइकिल से दमदमा झील पहुंचे थे, साथ में सभी लोगों ने शराब भी ले रखी थी, सभी लोगों ने पहले दमदमा झील के किनारे गड्ढे के पास बैठकर शराब पी, बाद में शराब के नशे में मृतक प्रेम वहां से उठकर चलने लगा और पैर फिसलने के कारण वह गड्ढे में गिर गया .
जानकारी के बाद परिजन मौके पर पहुंचे
एक बार तो गड्ढे से ऊपर आया और बाद में नीचे दलदल में फंस गया जिससे उसकी मौत हो गई. यह देख उसके सभी दोस्त मृतक प्रेम की मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गए. इसके बाद उन्होंने मृतक के घर एक बच्चे के हाथ हादसे का संदेश पहुंचाया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी.
मृतक प्रेम के सभी दोस्त घरों से है फरार
एसएचओ जगजीत सिंह ने बताया कि सभी लोग सोहना के वार्ड 21 के रहने वाले हैं और वहीं से वह दमदमा झील पिकनिक मनाने गए थे. मृतक प्रेम के ताऊ के लड़के सुभाष ने बताया कि प्रेम के दोस्तों ने छोटे बच्चे को घर भेज कर उसके डूब जाने की खबर बताई. हादसे के बाद से मृतक प्रेम के सभी दोस्त अपने-अपने घरों से फरार है.
सभी युवा नशे में थे धुत
प्रेम के बडे भाई सुखबीर ने बताया कि उन्हे शक है कि उसके दोस्तों ने प्रेम को ज्यादा शराब पीला गड्ढे में डूबा दिया है. सभी युवा नशे में धुत थे . नशा में एक दूसरे के गिरने पर उठाने में मदद कर रहे थे. इस दौरान प्रेम का भी पैर फिसल जाने से वह गड्ढे में गिर गया होगा. जिससे उसकी मौत हो गई.
दोस्तों की तलाश कर रही है पुलिस
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस मामले में आप पुलिस मृतक के सभी दोस्तों की तलाश कर रही है ताकि उनके दोस्तों से प्रेम की मृत्यु के बारे में पता लग सके.
राजेश यादव की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: फेक टिकट बुकिंग करने वाले कॉल सेंटर का गुरुग्राम पुलिस ने किया भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार