Punjab Drug Cartel: पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अंतरराज्यीय फार्मास्युटिकल ड्रग कार्टेल चलाने के आरोप में दो कैदियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इस के साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने 5.31 लाख फार्मा ओपियोड बरामद करने का दावा किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ये जानकारी रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर (Gurpreet Singh Bhullar) ने दी.


पुलिस ने बताई आरोपियों की पहचान

आरोपियों की पहचान लुधियाना के सन्नी कुमार और रंजीत सिंह उर्फ रिंकू के रूप में हुई है. वहीं, इस मामले में नाम सामने आने के बाद ईशान गुप्ता और रवि कुमार को सेंट्रल जेल लुधियाना से पेशी वारंट पर लाया गया. भुल्लर ने बताया कि 23 जनवरी को विशेष चेकिंग अभियान के दौरान फतेहगढ़ पुलिस  को सन्नी के पास से 19,590 नशीली गोलियां मिली थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था. 


पूछताछ में आरोपी ने उगले राज 

फतेहगढ़ साहिब के एसएसपी डॉ. रवजोत ग्रेवाल ने कहा कि गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में सन्नी ने बताया कि वह लुधियाना सेंट्रल जेल में बंद ईशान गुप्ता और रवि कुमार के निर्देश पर ग्राहकों तक नशीली दवाइयों की सप्लाई करता है. इसके साथ ही उसने बताया कि उन लोगों ने मुझ से जेल से मोबाइल के जरिए संपर्क किया था. एसएसपी ग्रेवाल ने कहा कि इसके बाद आरोपियों के खिलाफ लुधियाना में एक केस दर्ज करने के बाद लुधियाना सेंट्रल जेल से ईशान गुप्ता और रवि कुमार को पेशी वारंट पर लाया गया.


पुलिस ने मोबाइल किया जब्त

इसके साथ ही पुलिस ने जेल से लाए गए दोनों आरोपियों से एक मोबाइल भी जब्त किया है, जिसे वे जेल में इस्तेमाल किया करते थे. पुलिस उप महानिरीक्षक गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जेल से पेशी वारंट पर लाए गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें रंजीत उर्फ रिंकू नशीली दवाइयों की सप्लाई करता था. इसके बाद उनकी निशानदेही पर पुलिस ने रंजीत को भी शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. 


निशानदेही पर दवाइयों का जखीरा बरामद

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी रंजीत की निशानदेही पर लुधियाना स्थित उनके अड्डे से दवाइयों का जखीरा हुआ बरामद हुआ. पुलिस ने बताया कि जो दवाइयां बरामद हुई हैं, उनमें लोमोटिल की 3.60 लाख और ट्रामाडोल की 1.51 लाख गोलियां हैं. इस पूरे मामले में फतेहगढ़ की एसएसपी ग्रेवाल ने बताया कि हमने आरोपी रंजीत उर्फ रिंकू का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है. इसके साथ ही मुख्य आपूर्तिकर्ता का पता लगाने के लिए आगे की पूछताछ की जा रही है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि उससे मिली जानकारी के आधार पर असली सप्लायर तक पहुंच कर उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने और भी दवाइयों का जखीरा बरामद होने की उम्मीद जताई है. 


Punjab Politics: पंजाब में BJP के लिए बढ़ी चुनौती, Congress से आए नेता बने वजह! अब इस रणनीति पर काम करेगी पार्टी?