Punjab News: कपूरथला में पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. कपूरथला जांच चौकी के पास रोके जाने पर उसने अपनी कार एक सहायक उप निरीक्षक ASI  पर कथित रूप से चढ़ा दी. कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजबचन सिंह संधू ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार को हुई जब ASI  ठाकुर सिंह ने जांच के लिए कार को रुकने का संकेत दिया.


संधू ने कहा तस्कर ने कार को रोकने की बजाय पुलिस के नाके को तोड़कर ASI  को टक्कर मारी. साथ ही जालंधर की ओर भागने की कोशिश की. उसे आधी खुई के पास पुलिस के एक अन्य दल ने पकड़ लिया. उसे तब पकड़ा गया जब आरोपी की कार का अगला टायर फट गया और कार पलट गई.


Defence Acquisition: रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की तरफ भारत का बड़ा कदम, 76 हजार करोड़ के हथियार खरीद को मंजूरी


घायल ASI  ठाकुर सिंह को कपूरथला के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया. अब उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है. पुलिस ने तस्कर की पहचान हरकीरत सिंह के रूप में की है जो जालंधर का रहने वाला है. पुलिस ने कहा कि आरोपी के पास से 200 ग्राम हेरोइन, 0.32 बोर की रिवाल्वर और कुछ कारतूस बरामद किये गये हैं.


पुलिस अधीक्षक जगजीत सिंह सरोया ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया है कि वह पिछले कुछ वर्षों से मादक पदार्थ की तस्करी करता था.  उसने दिल्ली में नाइजीरिया के एक नागरिक से नशीली दवाएं खरीदी थीं और उसे बेचने के लिए कपूरथला लाया था. पुलिस के अनुसार आरोपी मादक पदार्थों के तीन और मामलों में शामिल था.




यह भी पढ़ें-


Remarks On Prophet Mohammad: पैगंबर पर टिप्पणी को लेकर विवाद गरमाया, कुवैत के सुपर मार्केट ने भारतीय प्रोडक्‍ट्स को हटाया