Punjab Viral Video: पंजाब के डेराबस्सी शहर में पुलिस ने एक युवक से हाथापाई के बीच गोली चला दी है. गोली युवक की जांघ में जाकर लगी है. घायल हितेश नेल को इलाज के लिए सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से डॉ ने उसे चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है. पीड़ित के भाई का कहना है कि "हमलोग हैबतपुर रोड पर खड़े थे उसी वक्त पुलिस की टीम आई और हमारे साथ गलत व्यवहार करने लगी. पुलिस मेरी पत्नी का बैग चेक करने की कोशिश कर रहे थे और मेरे भाई पर गोली चला दी."
पुलिस के मुताबिक कुछ लड़कों को पेट्रोलिंग के दौरान सड़क किनारे खड़ा देखा हमारे वहां जाने पर उन्होंने लड़ाई शुरू कर दी तो आत्मरक्षा में एक पुलिस इंस्पेक्टर को गोली चलानी पड़ी. मोहाली एसएसपी विवेक सोनी ने कहा आरोपी पुलिस इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं डेराबस्सी थाने में आईपीसी की धारा 324, 354, 336, 509 के तहत FIR दर्ज कर ली गई है.
सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पीड़ित और उनकी भाभी और भाई निहत्थे थे. वीडियो में सब इंस्पेक्टर को गोली चलाते भी देखा गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि पुलिस द्वारा बैग जांच के लिए मांगे जाने पर उन्होंने इनकार कर दिया और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई की है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक घायल युवक हितेश उर्फ हैप्पी की स्थिति अब ठीक है. जांच में पता चला है कि रविवार की रात गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक अक्षय को बैग चेक करवाने के लिए कहा तो उसके पास खड़ी उसकी पत्नी पूजा और साली दिव्या ने इसका विरोध किया. इसी दौरान उनकी पुलिस के साथ कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि चौकी इंचार्ज बलविंदर सिंह ने गोली चला दी, जो साथ में खड़े पूजा के भाई हितेश की बाई जांघ में लग गई. हालांकि पीड़ित युवक और पुलिस ने एक दूसरे के उपर आरोप लगाए हैं.
ये भी पढ़ें-
Haryana News: हरियाणा में अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना होगा आसान, खट्टर सरकार ने उठाया यह कदम