Punjab News: अमृतसर में डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है. अमृतसर के झबाल रोड पर ड्राई फ्रूट के कोल्ड स्टोर पर बड़ी डकैती हुई है. यह अपने आप में एक अलग तरह की डकैती है. आपने अक्सर सुना होगा सोने और नकदी की लूट लेकिन ड्राई फ्रूट की लूट शायद पहली बार सुन रहे होंगे. अमृतसर के झबाल रोड पर कोल्ड स्टोर से 2 करोड़ के ड्राई फ्रूट्स लूट लिए गए हैं. डकैती करने आए लुटेरे दो गाड़ियों में ड्राई फ्रूट भरकर फरार हो गए. 


बता दें कि 35 से 40 लुटेरे इस कोल्ड स्टोर आए और डकैती कर फरार हो गए. करीब दो करोड़ का माल लूट कर फरार हो गए. इस कोल्ड स्टोर में मजीठ मंडी ड्राई फ्रूट करियाना एसोसिएशन का सामान पड़ा था.
 
यहां काम करने वालों को बंदी बनाकर तेजधार हथियार और पिस्टल की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. लुटेरे काजू , छोटी इलायची, अंजीर, सोगी, काली मिर्च, काले चने, काजू बादाम समेत महंगे मेवे लूट कर ले गए. एक ट्रक, एक गाड़ी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे. सबूत खत्म करने के लिए सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर को भी लुटेरे साथ ले गए. कोल्ड स्टोर के मालिक का कहना है कि हमें सुबह पता चला है कि लूट हुई है.


इसे भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर VAT बढ़ाया, जानें नई कीमत?