PUNJAB: सिद्धू के ‘पुलिस वालों की पैंट गीली’ वाले बयान पर DSP ने भेजा मानहानि का नोटिस, माफी की मांग
18 दिसम्बर को सुल्तानपुर लोधी में सिद्धू के 'पुलिसवालों की पैंट गीली' वाले बयान देने पर चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ने उन्हें मानहानि का नोटिस भेजा है और बिना शर्त माफी की मांग रखी है.
![PUNJAB: सिद्धू के ‘पुलिस वालों की पैंट गीली’ वाले बयान पर DSP ने भेजा मानहानि का नोटिस, माफी की मांग DSP Chandigarh has sought an apology from Punjab Congress Chief Navjot Singh Siddhu over 'MLA can make cops wet their pants' remark PUNJAB: सिद्धू के ‘पुलिस वालों की पैंट गीली’ वाले बयान पर DSP ने भेजा मानहानि का नोटिस, माफी की मांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/27/7bfdcc50197886daae44c06b4a0a00ca_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू एक बार फिर विवादों में बुरी तरह घिर चुके हैं. इस बार विवाद की जड़ में है उनका एक बयान जिसमें वो अपने पार्टी के दो सदस्यों की तारीफ़ करते हुए “पुलिस वालों की पैंट गीली होने” की बात करते हुए सुने जा सकते हैं. सिद्धू के मुंह से यह निकलना था कि सोशल मीडिया पर उनका यह बयान खूब वायरल हो गया. अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पुलिसवालों पर दिए गए इस कथित टिप्पणी को शर्मनाक बताते हुए चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेज दिया है.
आपको बता दें कि मानहानि नोटिस के जरिये चंडीगढ़ डीएसपी ने पुलिस बल के सम्मान को क्षति पहुंचाने के लिए लिखित और प्रिंट, इलेकट्रॉनिक और सोशल मीडिया के माध्यम से बिना किसी शर्त के सार्वजनिक तौर पर माफी की मांग की है. इस मानहानि नोटिस में दिलशेर सिंह चंदेल ने किसी मुआवजे की मांग नहीं की है. नोटिस में साफ तौर पर लिखा गया है कि कोई भी मुआवजा पंजाब पुलिस बल के कठिन कर्तव्यों और सर्वोच्च बलिदान के बराबर नहीं हो सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने पुलिस वालों को लेकर यह कथित टिप्पणी हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में हुए एक रैली में वहां के एम.एल.ए नवतेज सिंह चीमा की तारीफ़ करते हुए दी थी. सिद्धू ने चीमा की ओर इशारा करते हुए मंच से कहा कि वो “किसी भी थानेदार की पैंट गीली कर सकते हैं”. विवाद तब और बढ़ गया जब सिद्धू ने रविवार को दोबारा बटाला के एक और रैली में वहां के स्थानीय नेता अश्वनी शेखरी की तारीफ में फिर से पुलिस वालों पर कही गई अपनी बात को दोहरा दी.
सिद्धू के इस बयान पर चंडीगढ़ के पुलिस उपाधीक्षक ने न केवल सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजा बल्कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा कही गई बातों पर दिलशेर सिंह चंदेल ने एक विडियो संदेश जारी कर कहा कि,”यह बहुत शर्म की बात है अगर किसी भी पार्टी का कोई भी लीडर अपनी ही पुलिस फोर्स के खिलाफ़ ऐसी बात करता है, वो भी सिद्धू जैसे नेता जो अपनी पार्टी के अध्यक्ष हैं”. इसी विडियो में चंदेल ने आगे कहा,”मैं सिद्धू के इस बयान की कड़ी निंदा करता हूं. उन्हें पुलिस के खिलाफ़ ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से बचना चाहिए क्यूंकि पुलिस का सम्मान करना और उसके गौरव की रक्षा करना सबका फर्ज़ है”.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक और विडियो में जालंधर (ग्रामीण) के सब-इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने भी सिद्धू के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा कि,”एक सीनियर नेता का हमारे खिलाफ़ ऐसी भाषा का प्रयोग करना निंदनीय है”. आतंकियों के खिलाफ़ पंजाब पुलिस की कार्रवाई को याद करते हुए सिंह ने आगे कहा, “मैं उन्हें बताना चाहता हूँ कि हम कायर नहीं हैं. हम वीर हैं और हमारी वीरता की कहानियों को पूरा देश जानता है.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)