Haryana News: डीएसपी सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
राजकीय सम्मान के साथ डीएसपी सुरेंद्र सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. मंगलवार को नूंह में अवैध खनन की जांच के दौरान ट्रक ने उन्हें कुचल दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई.
DSP Surender Singh: डीएसपी सुरेंद्र सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) सुरेंद्र सिंह अवैध पत्थर खनन की जांच कर रहे थे और मंगलवार को नूंह में उन्होंने एक ट्रक को रुकने का संकेत दिया लेकिन ट्रक चालक ने वाहन से उन्हें कुचल दिया.
आरोपी ड्राइवर को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज गया
बता दें कि डीएसपी सुरेंद्र सिंह को ट्रक से कुचलने वाले ड्राइवर को बुधवार को गिरफ्तार किया गया. मामले के मुख्य आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को राजस्थान के भरतपुर जिले से गिरफ्तार किया गया. मामले के एक अन्य आरोपी इक्कर से पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद उसे आरोपी शब्बीर उर्फ मित्तर को गुरुवार को नूंह कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है.
Sidhu Moose Wala Murder Case: दो शूटर्स के एनकाउंटर वाले एरिया को पुलिस ने किया सील, कल किया था ढेर
डीएसपी के परिवार में कौन-कौन हैं?
सुरेंद्र सिंह का बेटा कनाडा में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहा है. उनके बड़े भाई डॉ माखन सिंह हिसार के एक सरकारी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हैं. उनके छोटे भाई अशोक कुमार बिश्नोई ने बताया कि शहीद पुलिसकर्मी के परिवार में उनकी पत्नी, एक विवाहिता बेटी और एक बेटा है. उनकी बेटी बेंगलुरु में एक बैंक में अधिकारी है.
शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को नौकरी
डीएसपी की हत्या के बाद राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एलान किया गया कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाएगा. इसके साथ ही सीएम ने डीएसपी के परिवार के लिए एक करोड़ की सहायता राशि का एलान किया था. वहीं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का वादा किया था.
Punjab News: पंजाब सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, 12 जिलों के SSP का हुआ ट्रांसफर