Chandigarh University Case: जानें- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड को लेकर डीएसडब्ल्यू मैनेजर ऋतु रणाउत क्या बोलीं?
Punjab News: पंजाब के मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो के लीक और वायरल होने के मामले में डीएसडब्ल्यू मैनेजर ऋतु रणाउत की FIR की जानकारी सामने आई है.
Chandigarh University MMS Case: पंजाब के मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में छात्राओं के कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामला अभी शांत नहीं हो हुआ है. इसी बीच चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी केस में डीएसडब्ल्यू मैनेजर ऋतु रणाउत की एफआईआर (FIR) की जानकारी सामने आई है. इस FIR के अनुसार उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को दोपहर 3 बजे वार्डन ने बताया कि हॉस्टल की एक लड़की ने 5-6 लड़कियों का वाशरूम में नहाते हुए वीडियो बनाया. मैंने सबको अपने दफ्तर लेकर आने को कहा तो वॉर्डन लड़कियों के साथ आईं. इस दौरान एमएमएस बनाने वाली लड़की से मैंने पूछा तो वह इनकार करने लगी.
जब मैंने उसका फोन चेक किया तो उसमें से फोटो और वीडियो डिलीट किए गये थे. इसी दौरान लड़की के फोन पर लगातार काफी मेसेज और फोन कॉल आ रहीं थीं. मुझे शक हुआ और जिस नंबर से MMS बनाने वाली लड़की को फोन आ रहा था उस नंबर पर स्पीकर ऑन करवाकर लड़की को हमने बात करने को कहा. इसके साथ ही अगर अश्लील वीडियो मिला है तो उसका स्क्रीन शॉट मंगवाने को भी बोला. फिर स्क्रीन शॉट आने पर हमने लड़की से और सख्ती से पूछा तो उसने माना कि अश्लील वीडियो शिमला में अपने दोस्त सन्नी के फोन पर भेजे थे. कॉलेज को लगा मामला पुलिस जांच को देना चाहिए इसलिए पुलिस को जानकारी दी गई.
महिला अफसरों की SIT की गठित
बता दें कि इस मामले को लेकर सरकार ने महिला अफसरों की SIT गठित की है और वह इस पूरे मामले की जांच करेगी. इस मामले में अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें लड़की के अलावा दो युवक शामिल हैं. बाताया जा रहा है कि आरोपी लड़की ने हॉस्टल की कई लड़कियों के वीडियो बनाकर वायरल किए हैं, हालांकि SSP विवेक सोनी ने दावा किया था कि जांच में सिर्फ एक ही वीडियो सामने आया था जो आरोपी युवती का ही है.
Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन योजना को बहाल करने की तैयारी में पंजाब सरकार, CM मान ने दी जानकारी