Punjab News:  पंजाब में लगातार हुई बारिश की वजह से खड़ी हुई परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही है. कई इलाकों में दूर-दूर तक पानी ही पानी नजर आ रहा है. फिरोजपुर में जीरो लाइन के पास पाकिस्तान के बांध टूटने के बाद भारत के सीमावर्ती इलाकों में पानी घुस रहा है, ये इलाके पूरी तरह जलमग्न हो गए हैं. वहीं लुधियाना में बुड्‌ढा दरिया का बांध भी टूट गया, जिससे आसपास के इलाकों में पानी घुस गया. संगरूर के टोहाना से मुनक के बीच घग्गर 2 जगहों पर टूट गई है.


मौसम ने बढ़ाई और चिंता
मौसम विभाग की ओर से आज यानि बुधवार को और गुरुवार को पूरे पंजाब में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. फिर से अगर ज्यादा बारिश हुई तो पश्चिमी मालवा क्षेत्र में परेशानी खड़ी हो सकती है.



ब्यास व सतलुज नदियों के जलस्तर में हो सकती है बढ़ोतरी
भाखड़ा बांध प्रबंधन से अगले दो दिन तक पौंग डैम व भाखड़ा बांध से तकरीबन 55 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा जिससे ब्यास व सतलुज नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो सकती है. पंजाब में कल से दिक्कतें ज्यादा बढ़ सकती है एक तो भाखड़ा बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सतलुज में पानी का स्तर बढ़ेगा दूसरा बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में रेस्क्यू के काम में तो दिक्कत होगी. बाढ़ से पंजाब के 13 जिले प्रभावित है. 479 गांव बुरी तरह से प्रभावित दिखाई दे रहे है. आर्मी और एनडीआरएफ की टीमें लगातार राहत कार्यों में जुटी हुई है.


नुकसान की भरपाई के लिए सरकार आपके साथ
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर लिखा कि- पंजाब की जल स्थिति की वर्तमान रिपोर्ट के आधार पर प्रशासन को अपडेट किया जा रहा है. हमारी प्राथमिकता सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की सहायता प्रदान करना है. सभी बांध सुरक्षित हैं और खतरे के निशान से काफी नीचे हैं. आशा है स्थिति ठीक रहेगी पंजाब में आज शाम तक स्थिति सुधरेगी. किसी भी तरह के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार लोगों के साथ खड़ी रहेगी.


यह भी पढ़ें: Haryana Rain Updates: हरियाणा में बारिश ने बिगाड़े 7 जिलों के हालात, 239 गांव पानी की चपेट में, ट्रैक्टर से जायजा लेने पहुंच डिप्टी सीएम