Sexual Harassment Case : मंत्री पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली महिला कोच से वापस ली गई गाड़ी, अब निजी वाहनों से जाती हैं घर से बाहर
Sexual Harassment Case Haryana: हरियाणा के गृह मंत्री के निर्देश पर चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच को सुरक्षा के लिहाज से दुर्गा शक्ति गाड़ी मुहैया कराई थी.
Sandeep Singh Sexual Harassment Case: हरियाणा सरकार में पूर्व मंत्री रहे संदीप सिंह (Sandeep Singh) पर सेक्सुअल हैरेसमेंट (Sexual Harassment ) का आरोप लगाने वाली जूनियर महिला कोच (Female coach) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खबर यह है कि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने महिला कोच से दुर्गा शक्ति गाड़ी वापस ले ली है. सीएम मनोहर लाल खट्टर की पुलिस के इस फैसले के बाद से महिला कोच निजी वाहनों से ही घर से बाहर निकल रही हैं. बता दें कि हरियाणा के गृह मंत्री के निर्देश पर महिला कोच को दुर्गा शक्ति गाड़ी मुहैया कराई गई थी.
हालांकि, जूनियर महिला कोच की सुरक्षा में अभी भी हरियाणा पुलिस के सुरक्षा गार्ड तैनात हैं. दुर्गा शक्ति गाड़ी (Durga Shakti vehicle) में दो और हरियाणा पुलिस के सिक्योरिटी गार्ड उनके साथ चलते थे. वह गाड़ी और हरियाणा पुलिस के दो सिक्योरिटी गार्ड हरियाणा सरकार ने हटा दिए हैं.
इस बात का दबाव बना रही पुलिस
दुर्गा शक्ति गाड़ी वापस लेने के बाद जूनियर महिला कोच का कहना है कि हरियाणा पुलिस अब मुझे परेशान कर रही है. दुर्गा शक्ति गाड़ी वापस लेकर सरकार केस वापस लेने का दबाव बना रही है. यह पूरी तरह से गलत है. बताया जा रहा है कि महिला कोच को धमकी मिलने का सिलसिला जारी है. ऐसे में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती तो उसकी जिम्मेदारी प्रत्यक्ष तौर पर हरियाणा सरकार की होगी. हरियाणा पुलिस द्वारा गाड़ी वापस लेने से जूनियर महिला कोच की सुरक्षा को खतरा हो गया है. जूनियर महिला कोच स्टेडियम या अन्य स्थानों पर जाने के लिए सार्वजनिक या निजी वाहन का प्रयोग कर रही हैं. अब एक ही सुरक्षाकर्मी कोच के साथ बाहर जा पा रहा है. पुलिस के इस फैसले से निराश महिला कोच ने हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज से मदद करने की अपील की है.
चंडीगढ़ पुलिस की जांच जारी
दरअसल, 26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने तत्कालीन खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़खानी का आरोप लगाया था. उन्होंने 27 दिसंबर को चंडीगढ़ पुलिस से इस बात की शिकायत की थी. चंडीगढ़ के एसएसपी ने महिला कोच की शिकायत को सेक्टर 26 थाने में कार्रवाई के लिए भेज दिया था. शुरुआती जांच में महिला कोच की बातें सही लगने पर चंडीगढ़ सेक्टर 26 थाना पुलिस ने मंत्री के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत केस मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद मंत्री संदीप सिंह ने इस्तीफा दे दिया. फिलहाल, इस मामले की जांच हरियाणा पुलिस कर रही है.
यह भी पढ़ें: Haryana Cylinder Blast: पानीपत में सिलेंडर फटने से 6 लोगों की मौत, खाना बनाते वक्त हुआ हादसा