Dushyant Chautala on Meeting With Manohar Lal Khattar: बीजेपी के साथ जेजेपी का गठबंधन टूटने के बाद हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला की मुलाकात हुई. इस मुलाकात पर जजपा प्रमुख दुष्यंत चौटाला ने कहा, 'मेरा 4.5 साल का अनुभव काफी अच्छा रहा. अगर कोई दिक्कत थी तो हमने हरियाणा सरकार के हित में फैसले लिए, लेकिन कभी झगड़ा नहीं हुआ.'
दुष्यंत चौटाला ने मनोहर लाल खट्टर के लिए कहा, 'अब न वह उस पर हैं और न मैं उस पद पर हूं. उम्र के हिसाब से भी वह मुझसे काफी बड़े हैं. मैंने इस गठबंधन को अच्छी तरह से जारी रखने के लिए मनोहर लाल खट्टर को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस अलायंस को चलाने के लिए काफी मेहनत की.' चौटाला ने कहा कि इस गठबंधन ने भी कई बड़े फैसले लिए और हरियाणा की प्रगति के लिए काम किया.
गठबंधन टूटने पर बोले दुष्यंत चौटाला
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह बात सभी कहते थे कि अलायंस टूटेगा, लेकिन वह कहते थे कि हरियाणा में जब भी भाजपा-जजपा गठबंधन टूटेगा, किसी को खबर नहीं लगेगी. लोग इस बात की चर्चा करते हैं कि हम मैदान में उतरेंगे तो किसी एक और लाभ मिलेगा और किसी का नुकसान होगा.
मालूम हो, मंगलवार 12 मार्च को हरियाणा में बीजेपी और दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व वाली जननायक जनता पार्टी का चार साल पुराना गठबंधन टूट गया. इसी दिन मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दिया और अगले दिन नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली.
मनोहर लाल खट्टर बने लोकसभा उम्मीदवार
जानकारी के लिए बता दें कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के एक दिन बाद ही बीजेपी ने मनोहर लाल खट्टर को लोकसभा उम्मीदवार बनाया. चुनाव के लिए बीजेपी ने दूसरी कैंडिडेट लिस्ट जारी करते हुए हरियाणा की सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया और करनाल से मनोहर लाल खट्टर को टिकट दिया.
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, सीएम साय ने बढ़ाया महंगाई भत्ता