Haryana News: हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने रेस्लर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को राज्यसभा भेजे जाने की मांग की है. उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि उन्हें राज्यसभा का मनोनीत सदस्य बनाया जाए जैसे सचिन तेंदुलकर को बनाया गया था. बता दें कि राज्यसभा में मनोनीत सदस्य बनाने की व्यवस्था है. 


दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को 'एक्स' पर अपनी मांगों को लेकर पोस्ट किया, ''राज्यसभा में 4 मनोनीत सदस्यों की सीट ख़ाली है जिस पर राष्ट्रपति जी जल्द ही 4 सदस्यों को मनोनीत करेंगी. राष्ट्रपति जी, प्रधानमंत्री जी से मेरा निवेदन है कि वो सचिन तेंदुलकर की तरह देश की बहादुर बेटी विनेश फोगाट को भी राज्यसभा में मनोनीत करे ताकि युवाओं,महिलाओं और खिलाड़ियों की एक मज़बूत आवाज़ देश की संसद में पहुंचे.''


बहादुर बेटी को मिले सम्मान- चौटाला
चौटाला ने आगे लिखा, ''विनेश फोगाट जैसी अंतरराष्ट्रीय गौरव पहलवान को पार्टी की राजनीति और चुनाव से नहीं गुजरना चाहिए. देश का मानना है कि राज्यसभा में मनोनीत होना ही भारत की इस बहादुर बेटी का असली सम्मान होगा जिसकी वो हक़दार है. विनेश इसी 25 अगस्त को मनोनयन की सभी योग्यताएं पूरी कर लेंगी.''






बता दें कि विनेश का प्रदर्शन ओलिंपिक के सेमिफाइनल में शानदार रहा था और उन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी लेकिन 100 किलोग्राम भार ज्यादा होने के कारण उन्हें फाइनल से पहले ही डिस्क्वॉलिफाई कर दिया गया था. जिस वजह से भारत में इस मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ था और राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. 


भूपेंद्र सिंह हुड्डा कर चुके हैं यह मांग
दुष्यंत चौटाला की तरह कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी विनेश को राज्यसभा भेजने की मांग की थी. हालांकि उनकी इस मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए इंडियन नेशनल लोक दल के नेता अभय चौटाला ने कहा था कि भूपेंद्र हुड्डा द्वारा विनेश फोगाट को राज्यसभा में भेजने की मांग भी राजनीति से प्रेरित है. पिछले ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने जब गोल्ड जीतकर देश को गर्वित किया उस समय भी राज्यसभा चुनाव थे तब हुड्डा ने नीरज को राज्यसभा में भेजने की बजाए अपने बेटे को राज्यसभा क्यों भेजा?


ये भी पढे़ं- Jind Crime: जींद में 13 साल लड़के ने 5 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, एकांत में ले जाकर किया रेप